ओलिंपिक की तैयारी . सरकार के साथ मिलकर काम करेगी कंपनी, बोले एमडी टीवी नरेंद्रन
Advertisement
तीन खेलों को आगे बढ़ायेगी टाटा स्टील
ओलिंपिक की तैयारी . सरकार के साथ मिलकर काम करेगी कंपनी, बोले एमडी टीवी नरेंद्रन सर दोराबजी टाटा की 157वीं जयंती पर टाटा स्टील की ओर से सर दोराबजी पार्क में समारोह आयोजित किया गया. जमशेदपुर : अगले ओलिंपिक के लिए तीन खेलों को सरकार के साथ टाटा स्टील आगे बढ़ायेगी. आर्चरी में पहले से […]
सर दोराबजी टाटा की 157वीं जयंती पर टाटा स्टील की ओर से सर दोराबजी पार्क में समारोह आयोजित किया गया.
जमशेदपुर : अगले ओलिंपिक के लिए तीन खेलों को सरकार के साथ टाटा स्टील आगे बढ़ायेगी. आर्चरी में पहले से ही टाटा स्टील काम कर रही है और इसके कैडेट ओलिंपिक में भाग ले चुके हैं. यह दुर्भाग्य है कि इस बार मेडल नहीं आ पाया, लेकिन नरेंद्र मोदी का जो सपना है, उससे साकार करने के लिए हम लोग तीरंदाजी के अलावा दो अन्य खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करेंगे. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं.
श्री नरेंद्रन दोराबजी टाटा पार्क में सर दोराबजी टाटा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. टाटा स्टील के एमडी के साथ वीपी सीएस सुनील भास्करन भी मौजूद थे. एमडी टीवी नरेंद्रन ने बताया कि सर दोराबजी टाटा ने देश को ओलिंपिक में भाग लेने के लिए जो प्रयास किया था, वह रंग लाने लगा है और ओलिंपिक में भारत का नाम और रोशन हो सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित कमेटी के साथ मिलकर वे लोग काम करेंगे.
श्री भास्करन ने कहा कि कीनन स्टेडियम खराब है, यह सही बात है. लेकिन इसका रास्ता निकल रहा है. स्टेडियम को पुनर्जीवित करते हुए हम लोग क्रिकेट की शुरुआत यहां करना चाहते हैं, जिसके लिए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के साथ बातचीत चल रही है और निश्चित तौर पर विन-विन सिचुएशन (न हम हारे और न तुम की स्थिति) में हम लोग इसका रास्ता निकाल रहे है.
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के तहत हम लोग हॉकी एकेडमी की स्थापना कर चुके हैं और इसके लिए बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्फ मैदान बनायेंगे ताकि यहां हॉकी के खेल को भी आगे ले जाया जा सके.
जेएससीए के साथ मिल कर कीनन स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार
सर दोराब जी की जयंती पर आयोजित समारोह में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र समेत कंपनी के पदाधिकारी व यूनियन नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement