9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरसिंह इस्पात में हादसा एक की मौत, आठ गंभीर

चांडिल: चौका-कांड्रा रोड पर चौका थानांतर्गत खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे जहरीली गैस (कार्बन मोनो ऑक्साइड) रिसाव के कारण दम घुटने से मजदूर बुधुराम महतो की मौत हो गयी. जबकि, बुधुराम को बचाने गये सात मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गये. घटना में प्रोजेक्ट मैनेजर (मैकेनिकल हेड) […]

चांडिल: चौका-कांड्रा रोड पर चौका थानांतर्गत खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे जहरीली गैस (कार्बन मोनो ऑक्साइड) रिसाव के कारण दम घुटने से मजदूर बुधुराम महतो की मौत हो गयी. जबकि, बुधुराम को बचाने गये सात मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गये. घटना में प्रोजेक्ट मैनेजर (मैकेनिकल हेड) एम साई कला रवि भी बेहोश हुए हैं. घटना के बाद सभी मजदूरों को तत्काल टीमएमच (टाटा मेन अस्पताल) भेजा गया. वहां बानसा पहाड़पुर निवासी बुधुराम महतो (35) को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य का इलाज चल रहा है.
कंपनी प्रबंधन ने तीन-चार दिनों से शट डाउन लिया था. शुक्रवार को प्लांट में वेल्डिंग और गैस क्लीनिंग का काम चल रहा था. कंपनी के टॉप फ्लोर पर मजदूर बुधुराम काम कर रहा था. इसी दौरान कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस रिसाव होने लगा. इससे बुधुराम बेहोश हो गया. उसे बचाने गये नीचे काम कर रहे सात मजदूर बेहोश हो गये. घटना के बाद कंपनी में अफरातफरी मच गयी. घटना की खबर मिलते ही सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा व चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार टीएमएच पहुंचे. यहां बीमार घायलों का स्थिति की जानकारी ली. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने कंपनी में जाकर घटनास्थल की जांच की. एसडीपीओ संदीप भगत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे नरसिंह इस्पात कंपनी में वेल्डिंग व गैस क्लीनिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान घटना हुई.
कंपनी प्रबंधन पर होगी कार्रवाई
दुर्घटना के मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए घायलों से लिखित शिकायत ली जायेगी. साथ ही कंपनी में मरम्मत के मामले की जांच करायी जायेगी. जांच के लिए फैक्टरी इंस्पेक्टर को भी निर्देश दिया गया है. यह लापरवाही का आपराधिक मामला है. कंपनी के मैकेनिकल इंजीनियर रवि की देखरेख में काम चल रहा था. दुर्घटना में वह भी घायल हैं.
इंद्रजीत माहथा, एसपी (सरायकेला-खरसावां)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें