इस दौरान कुलसचिव डॉ एससी दास ने अबतक विवि में लिये गये निर्णय की जानकारी दी. कहा कि विवि में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया तथा परीक्षा परिणाम 30 दिनों में जारी करना एक उपलब्धि है. इसके अलावा पीजी विभाग निर्माण समेत नये योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य आरंभ होना भी विवि की उपलब्धि में शामिल है.
मौके पर साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, टाटा कॉलेज की प्रचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, डॉ एसपी मंडल, एफओ सुधांशु कुमार, मनोविज्ञान सह सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डॉ शिव कुमार सिंह, डॉ डीके मित्रा, डॉ कारू माझी, डॉ एके मिश्रा सहित समेत कई विभागाध्यक्ष, शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.