इस दौरान कई ठेला-खोमचे वाले की पिटाई भी कर दी. सोमवार की रात यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान साकची बसंत सिनेमा लाइन, झंडा चौक, डालडा लाइन में अफरा-तफरी मच गयी. डीएसपी, ट्रैफिक पुलिस, साकची पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान साकची आगरा चाट दुकान के स्टाफ की भी पिटाई की गयी. इस दौरान चना, सोडा, गोलगप्पा, दोसा वालों का सामान तीतर-बीतर हो गया. साकची ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे तीसरा बार कार्रवाई की, ट्रैफिक पुलिस ने जाम के लिए ठेला-खोमचा वाले को जिम्मेवार ठहराते हुए दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी. वहीं अभियान के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गयी, जिसे साथी पुलिसकर्मियों ने संभाला. संभवत: गरमी के कारण महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गयी.
Advertisement
साकची : पुलिस ने ठेला-खोमचे वालों को खदेड़ा
जमशेदपुर: साकची मुख्य बाजार अौर बसंत सिनेमा के समीप सड़क किनारे से ठेला-खोमचा वालों पर ट्रैफिक अौर साकची पुलिस ने अौचक कार्रवाई कर उन्हें वहां से हटाया. इस दौरान कई ठेला-खोमचे वाले की पिटाई भी कर दी. सोमवार की रात यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान साकची बसंत सिनेमा लाइन, झंडा चौक, डालडा लाइन में […]
जमशेदपुर: साकची मुख्य बाजार अौर बसंत सिनेमा के समीप सड़क किनारे से ठेला-खोमचा वालों पर ट्रैफिक अौर साकची पुलिस ने अौचक कार्रवाई कर उन्हें वहां से हटाया.
इस दौरान कई ठेला-खोमचे वाले की पिटाई भी कर दी. सोमवार की रात यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान साकची बसंत सिनेमा लाइन, झंडा चौक, डालडा लाइन में अफरा-तफरी मच गयी. डीएसपी, ट्रैफिक पुलिस, साकची पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान साकची आगरा चाट दुकान के स्टाफ की भी पिटाई की गयी. इस दौरान चना, सोडा, गोलगप्पा, दोसा वालों का सामान तीतर-बीतर हो गया. साकची ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे तीसरा बार कार्रवाई की, ट्रैफिक पुलिस ने जाम के लिए ठेला-खोमचा वाले को जिम्मेवार ठहराते हुए दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी. वहीं अभियान के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गयी, जिसे साथी पुलिसकर्मियों ने संभाला. संभवत: गरमी के कारण महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement