23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जमशेदपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को साकची स्थित रवींद्र भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, मुख्य वक्ता विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीओ सूरज कुमार व समाजसेवी […]

जमशेदपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को साकची स्थित रवींद्र भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, मुख्य वक्ता विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीओ सूरज कुमार व समाजसेवी शेखर डे ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के बाद शहर के तमाम स्कूलों के टॉप टेन व अन्य मेधावियों को सम्मानित किया गया. स्कूलों के प्रिंसिपल भी सम्मानित हुए. समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, प्रिंसिपल व अभिभावक समेत अन्य मौजूद रहे. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि यह हमारा सालाना जलसा हो गया है.
मेहनत और प्रतिभा के बल पर बच्चे स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां से करियर के चुनाव के बारे में सोचा जाना चाहिए. सभी को नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार रहना चाहिए. प्रभात खबर के यूनिट हेड अनूप सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
छात्रों को मिलेगी हर तरह की मदद : विद्युत महतो
मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो ने छात्रों को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी भी हाल में मरनी नहीं चाहिए. पढ़ायी में अगर किसी तरह की दिक्कत हो रही हो तो उनसे संपर्क करें. वह यथासंभव मदद करेंगे. उन्होंने खासकर लड़कियों की प्रतिभा पर संतोष जताया. कहा कि सभागार में छात्राओं की संख्या अधिक है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र किया. कहा कि इस अभियान से स्कूलों में बेटियों की संख्या बढ़ी है.
जरूरत है संकल्प करने की : प्रशांत आनंद
विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि जो छात्र सोच लेते हैं कि उसे अच्छा करना है, वह अच्छा कर जाते हैं. बस संकल्प लेने भर की जरूरत है. इरादा सही हो तो सफलता खुद आगे आती है.
हैप्पीनेस, हैप्पीनेस एंड हैप्पीनेस : कुणाल षाड़ंगी
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह समारोह राज्य की जनता को सम्मानित करने जैसा है. उन्होंने कहा कि छात्रों की प्रतिभा का सम्मान हमारी जिम्मेदारी बनती है. प्रतिभा अनेक तरह की होती है. हर प्रतिभा सम्मानित होनी चाहिए. क्योंकि, उन्होंने कई चुनौतियों का सामना करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है. झारखंड को गरीब राज्यों में गिना जाता है. लेकिन, यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पढ़ायी हो, खेलकूद हो यहां के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं. उन्होंने कहा कि सभी के लिए सफलता की परिभाषा अलग-अलग होती है. उनकी नजर में सफलता का मतलब है हैप्पीनेस, हैप्पीनेस एंड हैप्पीनेस.
बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया : शेखर डे
विशिष्ट अतिथि श्री लेदर्स के मालिक व जाने-माने समाजसेवी शेखर डे ने कहा कि हर छात्र में प्रतिभा है. शिक्षकों के दिशा-निर्देश, अभिभावकों की परवरिश और खुद की मेहनत के बल पर छात्र आज यहां पहुंच पाये हैं. यह बड़ी उपलब्धि है. छात्रों ने बढ़िया रिजल्ट कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. इसके लिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद. झारखंड के छात्र हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.
बच्चियाें को आगे लाने का प्रयास हो : उपायुक्त
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि यहां की प्रतिभाएं जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. यह छात्रों की मेहनत का फल है. छात्रों को यहां से करियर का रास्ता चुनना है. आपको किस दिशा में जाना है. उन्होंने कहा कि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए अच्छे परिवेश का होना जरूरी है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चियां भी आगे आएं यह प्रयास भी जरूर होना चाहिए
हर काबिलियत है छात्रों में : अनूप टी मैथ्यू
विशिष्ट अतिथि एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने छात्रों की हौसला अफजाई की. साथ ही कहा कि जमशेदपुर के सबसे टैलेंटेड छात्र इस सभागार में हैं. यह सम्मान छात्रों की प्रतिभा को दर्शाता है. यह एक शुरुआत है. आइआइटी, आइआइएम, सिविल सर्विसेज जैसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए जो बेसिक प्रतिभा चाहिए, वह यहां के छात्रों में है. इस सम्मान से प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
प्रोत्साहित करते हैं ऐसे आयोजन : सूरज कुमार
विशिष्ट अतिथि धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं. इस आयोजन को देखकर उन्हें अपना छात्र जीवन याद आ गया. उन्होंने कहा कि टॉपर बनने के कारण इस तरह का सम्मान उन्हें भी मिला था. उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कहा कि लगन और मेहनत हो तो हर प्रतियोगिता में सफलता पायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें