9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाबांधा से भागे नक्सली प्रेमी जोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुड़ाबांधा में नक्सलियों के दस्ते में एक प्रेमी जोड़ा सदस्य फरार हो गया है. सदस्य में श्यामसुंदरपुर गांव का मंगल टुडू और चाकुलिया की संगीता शामिल है. दोनों के दस्ता से फरार होने की सूचना पर जिला पुलिस को हाथ लगी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर […]

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुड़ाबांधा में नक्सलियों के दस्ते में एक प्रेमी जोड़ा सदस्य फरार हो गया है. सदस्य में श्यामसुंदरपुर गांव का मंगल टुडू और चाकुलिया की संगीता शामिल है. दोनों के दस्ता से फरार होने की सूचना पर जिला पुलिस को हाथ लगी.

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हांलाकि दोनों की गिरफ्तारी की अाधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन सूचना है कि दोनों सीपीआइ माओवादी के सीमांचल क्षेत्रीय सचिव कान्हू मुंडा के सक्रिय सदस्य थे. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को नक्सलियों की हर तरह की गतिविधियों की जानकारी उक्त दोनों के माध्यम से मिल रही है, जिस वजह से पुलिस और कान्हू मुंडा के दस्ता के बीच में मुठभेड़ जारी होने की सूचना मिली है.

शनिवार की रात तक मुठभेड़ चली थी. सूत्रों के मुताबिक कान्हू मुंडा दस्ता से फरार प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया है कि दोनों स्वेच्छा से पिछले एक वर्ष से दस्ते से जुड़े थे. इस दौरान दोनों के बीच में प्यार हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दस्ते के शीर्ष नेताओं को यह मंजूर नहीं था. इसलिए दोनों आठ से दस्ता छोड़कर अपने गांव में छुपकर रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक दोनों घाटशिला के एक मंदिर में शादी करने की योजना बना रहे थे. इसबीच पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें