जमशेदपुरः श्री श्री शिरडी साईं परिवार, भालूबासा की ओर से भालूबासा हरिजन उच्च विद्यालय के पास भव्य साईं महोत्सव का आयोजन किया गया.
इसके तहत संध्या 5:00 बजे महोत्सव स्थल से निकली साईंनाथ की पालकी यात्रा में इलाके के श्रद्धालु उमड़ पड़े. पालकी यात्रा कालिंदी बस्ती, सामुदायिक विकास केंद्र होते हुए पुन: समारोह स्थल पहुंचा, जहां साईंनाथ की आरती की गयी. इससे पूर्व साईं परिवार की ओर से शनिवार रात में ही समारोह स्थल पर विधिवत कलश स्थापना की गयी थी. रविवार सुबह 6:00 बजे साईं भगवान की प्रात: आरती हुई. दोपहर 12:00 बजे मध्याह्न आरती के पश्चात भोग वितरण आरंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया. संध्या 7:30 बजे के करीब साईं भक्त बलदेव राज चावला की ओर से समारोह स्थल पर आतिशबाजी की गयी, जिसके बाद भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ. जस्सी एंड ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना के पश्चात ह्यॐ साईं नमो नम:…ह्ण भजन के साथ साईं बाबा के भजनों की शृंखला शुरू की, जो देर रात तक चलती रही, जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे. महोत्सव के आयोजन में अध्यक्ष बादल मुखी, मुकेश प्रसाद, जयचंद गुप्ता, शिवा मुखी, करण मुखी, विशाल मुखी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.