Advertisement
आइएमए का चुनाव आज
जमशेदपुर : आइएमए का चुनाव रविवार (10 अप्रैल) को होगा. चुनाव से पूर्व तीन से चार बजे तक एजीएम (वार्षिक आम सभा ) होगी. जिसमें वार्षिक निवर्तमान कमेटी लेखा पेश करेगी. आइएमए के अध्यक्ष डॉ आर पी ठाकुर ने बताया कि एजीएम में आइएमए, जमशेदपुर द्वारा अब तक किये गये कार्यों से सदस्यों को अवगत […]
जमशेदपुर : आइएमए का चुनाव रविवार (10 अप्रैल) को होगा. चुनाव से पूर्व तीन से चार बजे तक एजीएम (वार्षिक आम सभा ) होगी. जिसमें वार्षिक निवर्तमान कमेटी लेखा पेश करेगी. आइएमए के अध्यक्ष डॉ आर पी ठाकुर ने बताया कि एजीएम में आइएमए, जमशेदपुर द्वारा अब तक किये गये कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया जायेगा. एजीएम खत्म होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मतदान होगा.
चुनाव परिणाम भी रविवार को ही घोषित कर दिये जायेंगे. आइएमए की नयी टीम चुनने के लिए लगभग एक हजार सदस्य मतदान करेंगे. कार्यक्रम साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में किया जायेगा.
अंतिम दिन किया संपर्क
आइएमए चुनाव के उम्मीदवारों ने शनिवार को सदस्यों के बीच संपर्क किया. सभी सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम सहित टीएमएच व एसएनटीआइ में चल रहे सेमिनार में भी प्रत्याशी पहुंचे और सदस्यों से पक्ष में वोट देने की अपील की. इस क्रम में उम्मीदवार के समर्थक भी सक्रिय रहे.
पहचान पत्र दिखाना होगा अनिवार्य
आइएमए चुनाव में मतदान करने के लिए पहचान पत्र प्रस्तुत करनाअनिवार्य होगा. मतदान पेपर पर सभी उम्मीदवारों का नाम दर्ज रहेगा. मतदाता उनके नाम के सामने ठप्पा लगायेंगे.
आइएमए बिल्डिंग गेट के समीप एक टेबुल रहेगा. यहां चार पहचान पत्र की जांच के बाद वोटरों को स्टांप लगाकर पर्ची देंगे. उसमें उनका सीरियल नंबर अंकित रहेगा. इसकी भी जानकारी दी जायेगी कि किसको किस टेबल पर मतदान करना है. ऊपर तल्ले पर चार टेबल लगाया जायेगा. हर टेबल पर दो-दो चुनाव पदाधिकारी रहेंगे. पहचान पत्र जांच के बाद दूसरे पदाधिकारी मतपत्र देंगे. इसके बाद सदस्य वोट देकर मतपत्र जमा करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement