8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सिने अवार्ड आज गोपाल मैदान में, हैरी 12

झारखंड सिने अवार्ड आज गाेपाल मैदान में, हैरी 12 फ्लैग ::: रघुवर दास, अर्जुन मुंडा आैर टीवी नरेंद्रन काे युग पुरुष की उपाधि : रमेश हांसदा-अवार्ड के लिए आये नाेमिशनउपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर अॉल इंडिया संताली फिल्म एसाेसिएशन (आइसफा) के बैनर तले सातवां संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म महाेत्सव सह झारखंड सिने अवार्ड 2016 का आयाेजन […]

झारखंड सिने अवार्ड आज गाेपाल मैदान में, हैरी 12 फ्लैग ::: रघुवर दास, अर्जुन मुंडा आैर टीवी नरेंद्रन काे युग पुरुष की उपाधि : रमेश हांसदा-अवार्ड के लिए आये नाेमिशनउपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर अॉल इंडिया संताली फिल्म एसाेसिएशन (आइसफा) के बैनर तले सातवां संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म महाेत्सव सह झारखंड सिने अवार्ड 2016 का आयाेजन शनिवार काे बिष्टुपुर स्थित गाेपाल मैदान में किया जायेगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, सांसद विद्युत वरण महताे, सभी विधायकगण आदि माैजूद रहेंगे. झारखंड सिने अवार्ड 2016 की अलग-अलग कैटेगरी में कई नाेमिनेशन आये हैं, जिनकी घाेषणा आयाेजन के दाैरान की जायेगी. शुक्रवार काे माइकल जॉन अॉडीटाेरियम में आयाेजित प्रेसवार्ता काे संबाेधित करते हुए आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन काे झारखंडी फिल्माें के युग पुरुष की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास आैर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से ही झारखंड फिल्म नीति लागू हुई है, जिससे क्षेत्रीय फिल्मकाराें काे दाे कराेड़ रुपये तक का अनुदान देने की घाेषणा की गयी है. प्रेसवार्ता में सुरेंद्र टुडू, राजू राज बिरुली, लक्ष्मी हेंब्रम, गंगा रानी थापा, श्याम बाेबांगा, रविंद्र तियु माैजूद थे.लुगूबुरू में रक्षा अनुसंधान केंद्र नहीं बने : सुरेंद्र आइसफा महासचिव सुरेंद्र टुडू ने कहा कि बोकारो के नजदीक लुगूबुरू आदिवासियों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. साल में किसी खास आयोजन पर दो लाख से अधिक लोग इकट्ठा होते हैं. लुगूबुरू से चार किमी की दूरी पर रक्षा अनुसंधान केंद्र का निर्माण ठीक नहीं होगा.वर्जनफिल्म कलाकारों को पेंशन या मानदेय मिले. फिल्म निर्माण के प्रशिक्षण में सहयोग मिलना चाहिए. दूरदर्शन का डीडी संताली चैनल होना चाहिए. टैक्स रहित सिनेमा घर गांवों में खुले. -लखन सोरेन, फिल्म निर्माता बोकारो बंगाल सरकार संताल आदिवासियों को एकजुट होने नहीं देती. कहीं बैठक होती है, तो गुप्तचर घूमते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. सारे लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी मिलनी चाहिए. -रघुनाथ टुडू, फिल्म अभिनेता, आसनसोल आदिवासी विकास की योजना तैयार करने में आदिवासी को शामिल करना चाहिए. इंदिरा आवास में आदिवासी का पूजा घर नहीं होता. मातृभाषा में शिक्षा नहीं मिलती. दूसरी भाषा सीखने में ऊर्जा खत्म हो जाती है. -रामचंद्र हेंब्रम, फिल्म कहानीकार मयूरभंज आदिवासी की भाषा और लिपि को अधिकार मिल चुका है, धर्म को नहीं. झारखंड में संगीत नाटक अकादमी बननी चाहिए. साहित्य अकादमी भी बने. गैर आदिवासी से शादी पर सरकारी लाभ नहीं मिले. -पितांबर हांसदा, साहित्य अकादमी से पुरस्कृत सरकारी पुस्तकों में बाबा तिलका माझी, सिदो कान्हू, बिरसा मुंडा की जीवनी जैसे आदिवासी महापुरुषों की जीवनी दो चार पंक्ति में रहती है. उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से पढ़ाया जाना चाहिए. -राजू राज, फिल्म अभिनेता तांतनगर बंगाल और ओडिशा में सभी सरकारी भवनों में बंगाली या उड़िया में लिखा हुआ मिलता है. झारखंड में ओलचिकी में लिखा हुआ नहीं दिखता. झारखंड का गठन क्याें हुआ, यह समझना हाेगा. तभी मातृभाषा को मान्यता मिलेगी. -सुमी हांसदा, शिक्षाविद, करनडीह आम को हो भाषा में उली पुकारते हैं. छोटे बच्चे को उली को आम के रूप में समझने में पांच साल लग जाता है, क्योंकि स्कूलों में हिंदी में पढ़ाया जाता है. शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत महसूस हाे रही है. -श्याम बोबोंगा, फिल्म निर्माता, नोवामुंडी आदिवासी के समग्र विकास के लिए सरकार को जमीनी अध्ययन करना होगा. उनकी परंपरा, संस्कृति, जीवनशैली, खानपान, पूजा पाठ समेत सारे पहलुओं को जानेंगे, तभी सही काम हो सकेगा. -साकरो हांसदा, गृहिणी, करनडीह ————क्षेत्रीय फिल्म बेस्ट एक्टर : दशरथ हांसदा (फिल्म-छैला संधु), प्रशांत कुमार मिश्रा (फिल्म-बेलुरा), राजू बिरुली (फिल्म-तारा अंचर).बेस्ट एक्ट्रेस : लक्ष्मी हेंब्रम (फिल्म-तारा अंचर), रेनुका कालिंदी (फिल्म -छैला संधु), कंचन (फिल्म-बेलुरा).बेस्ट डायरेक्टर : माेहम्मद निजाम, डॉ जुगल किशाेर, गंगा रानी थापा.बेस्ट कैमरामैन : देवेंद्र मेहरा, सुमित्रा हैदर, राज लखन.बेस्ट एडिटर : सपन गुहा, कुमार अमित, इफ्तिखार अली.बेस्ट फिल्म : छैला संधु, बेलुरा, तारा अंचर टिंग उंबबुलकामा.संताली व क्षेत्रीय फिल्मबेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट : जानाम अरंग, जियाे दहार.बेस्ट काेरियाेग्राफर : धीरी दिल दुलारिया, अंचर धिबरी, दुलारिया मेसरा.बेस्ट मेक अप मैन : जियाेन दहार, धीरी दिल दुलारिया, दुलारिया मेसरा. बेस्ट साउंड रिकॉडिस्ट : जानाम अरंग, भूतन, अंचर धुरी.बेस्ट एडिटर : अंचर धूरी, भूतन, धीरी दिल दुलारिया.बेस्ट सिंगर फिमेल : गीता बास्के, उर्मिला हांसदा, गीता बास्के.बेस्ट सिंगर मेल : इंद्र कुमार हांसदा, इ सुमाति, संजीत साेरेन.लिरिक्स : फुरमई बेसरा, मिहिलाल साेरेन, इंद्र कुमार हांसदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें