उन्होंने कहा कि हमें उपभोक्ताओं की जरूरत के आधार पर उत्पादन करना होगा ताकि कम से कम शिकायत में क्वालिटी पूर्ण उत्पादन हो सके. मुंबई मुख्यालय से टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री का संदेश टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित सभी अनुषंगी इकाईयों के वरीय अधिकारियों समेत छह लाख कर्मचारियों ने सुना. वीसी में साइरस मिस्त्री के साथ टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक, रवि पिसरोडी, एसबी बोरवंकर, जमशेदपुर सेंटर से प्लांट हेड एबी लाल, एजीएम प्रमोद कुमार, सुमंत सिन्हा, रंजीत धर, टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा आदि
Advertisement
तेजी से आगे बढ़ेगी अर्थव्यवस्था : सायरस मिस्त्री
जमशेदपुर : टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष में भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है. उम्मीद है नये वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी. टाटा मोटर्स के समक्ष कई चुनौतियां है. बाजार में पकड़ बनाये रखने के लिए क्वालिटी, काॅस्ट कंट्रोल पर ध्यान […]
जमशेदपुर : टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष में भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है. उम्मीद है नये वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी. टाटा मोटर्स के समक्ष कई चुनौतियां है. बाजार में पकड़ बनाये रखने के लिए क्वालिटी, काॅस्ट कंट्रोल पर ध्यान देना होगा. वित्तीय वर्ष के पहले दिन श्री मिस्त्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग (वीसी) के जरिये यह संदेश प्रबंधन एवं यूनियन नेताओं को दिया.
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी से टाटा समूह सहित समस्त औद्योगिक जगत को इसका लाभ मिलेगा. शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे से शुरू होकर सायरस मिस्त्री का संबोधन लगभग सात मिनट तक चला. इस दौरान उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्वालिटी, काॅस्ट कंट्रोल पर ध्यान देते हुए उत्पादन करने जोर दिया. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को अपने संबोधन में सायरस ने कहा कि पिछले वर्ष हमारा प्रोडक्शन वॉल्यूम अच्छा रहा. उत्पादन लागत कम करते हुए इसे और बढ़ाना है.
मौजूद थे.
क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत : गुंटर बट्सचेक
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग (वीसी) को टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने भी संबोधित किया. उन्होंने काॅस्ट कंट्रोल और क्वालिटी उत्पादन पर जोर दिया. उन्होंने कहा यह तभी संभव होगा. जब हमें अपने सप्लायरों से क्वालिटी युक्त माल मिले. क्वालिटी अच्छी होगी तो हमारा तैयार उत्पादन वर्ल्ड क्लास का होगा. हमें किसी भी सूरत में क्वालिटी से समझौता नहीं करना है.
कर्मचारियों को अच्छे नतीजे की उम्मीद
कर्मचारियों को अगले 2 साल में टाटा मोटर्स से अच्छे नतीजों की उम्मीद है और शेयर की री-रेटिंग भी संभव है. टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी कंपनी है और इसकी ग्लोबल मार्केट में अच्छी पकड़ हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में जेएलआर की बिक्री में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. अगले 1 साल में टाटा मोटर्स डीवीआर का शेयर 450 रुपये का स्तर छूने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement