जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित माल गाेदाम एरिया के समीप मुख्य मार्ग पर खड़े हाेने वाले टैंकराें के खिलाफ यातायात पुलिस के अभियान के विराेध में जमशेदपुर टैंकर ट्रांसपाेर्ट एसाेसिएशन के बैनर तले शुक्रवार काे हड़ताल कर दी गयी. हड़ताल के कारण तीनाें डिपाे ( िंदुस्तान पेट्राेलियम, इंडियन अॉयल आैर भारत पेट्राेलियम) से पेट्राेल-डीजल का उठाव बंद हाे गया.
छह घंटे तक 250 से अधिक टैंकराें ने पेट्राेल-डीजल का उठाव नहीं किया. जमशेदपुर डिपाे से काेल्हान के अलावा, रांची, गुमला, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम समेत अन्य कई स्थानाें के लिए पेट्रोलियम पदार्थ की आपूर्ति की जाती है. सूचना मिलने के बाद एसडीअाे सूरज कुमार ने मध्यस्थता करते हुए 20 टैंकराें काे डिपाे के पास सड़क किनारे एक समय में खड़े हाेने की अनुमति प्रदान की. इसके अलावा गलत तरीके से खड़े टैंकराें व पेपर प्रस्तुत नहीं करनेवालाें पर कार्रवाई की चेतावनी दी. एसडीआे के आदेश काे डिपाे मैनेजर के कार्यालय में माैजूद बर्मामाइंस इंस्पेक्टर सुमन गिनी नाग ने माैजूद एसाेसिएशन के पदाधिकारियाें काे सुनाया, जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने की घाेषणा की गयी. एसाेसिएशन की आेर से वार्ता में उमेश चंद्र, दिनेश विग, सुब्रताे पाल, संजय सिन्हा, सैय्यद गुलाम मुस्तफा खान व संताेष सिंह शामिल हुए.
एक सप्ताह से चलाया जा रहा था अभियान. पिछले एक सप्ताह से ट्रैफिक डीएसपी द्वारा बर्मामाइंस मेन राेड- स्टार टॉकीज- डिपाे एरिया के आस-पास खड़े वाहनाें के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दाैरान वहां खड़े वाहनाें से 12-12 साै रुपये का पार्किंग फाइन किया जा रहा है. मामले में डीटीआे, ट्रैफिक डीएसपी, बर्मामाइंस थाना प्रभारी द्वारा सीधे-सीधे पल्ला झाड़ लिया गया. एसाेसिएशन के लाेग जब उपायुक्त से मिलने गये, ताे उन्हें कहा गया कि वे वाहनों को डिमना राेड स्थित ट्रांसपाेर्ट नगर में खड़ा करें, जब जिसे लाेडिंग के लिए बुलाया जायेगा, वह वाहन लेकर डिपाे आयेगा. परेशानी बताने पर डीसी ने कार्रवाई व वाहनाें का जब्त करने की चेतावनी दी थी.
ट्रांसपोर्ट नगर से टैंकर लाने में खतरा
एसाेसिएशन के सैय्यद गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि डिपाे मैनेजर ने भी स्वीकार किया है डिपाे परिसर काफी पुराना है, इस कारण उसमें अधिक वाहनाें काे, खासकर लाेड वाहनाें काे खड़ा करना संभव नहीं है. जिसके कारण डिपाे के आसपास ही वाहनाें काे खड़ा करना पड़ता है. लाेडिंग क्रम लगातार हाेने के कारण यह संभव नहीं है कि ट्रांसपाेर्ट नगर से हाेते हुए टैंकर यदि स्टार डिपाे तक पहुंचेंगे ताे हर वक्त सड़काें पर टैंकर ही टैंकर दिखायी पड़ेंगे. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी.