गोमो स्टेशन से पूर्व बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. बच्ची के पिता ने इसकी जानकारी ट्रेन में तैनात आरपीएफ के पदाधिकारी को दी. गोमो स्टेशन पर डॉक्टर ने बच्ची का इलाज किया. इस दौरान डॉक्टर ने बच्ची को एक इंजेक्शन और सिरप दिया. इसके थोड़ी देर बाद बच्ची की मौत हो गयी.
बाद में बच्ची को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी डॉक्टर को बुला कर रखा गया था, लेकिन बच्ची के परिवार के लोगों ने टीएमएच जाने की बात कही. बसंत साहू ने बताया कि 12 फरवरी को ओड़िशा में उनके नये घर में पूजा है. उसी में शामिल होने के लिए वह दिल्ली से अपने घर जा रहे थे.