नरेंद्र मोदी का विरोध करना देश का विकास रोकना है : अनुपम खेरशत्रुघ्न सिन्हा बड़े भाई है, उनके खिलाफ नहीं बोल सकते, लेकिन विरोधियों को यह कह सकते है कि अगर कोई विरोध नहीं करेगा तो रोजी रोटी कैसे चलेगी, कांग्रेस के नेगेटिव बातों को सुनते ही क्यों है, भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र कैसी मजबूत है, यह तो देखिये, झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है, झारखंड जरूर अग्रणी राज्य बनेगा, मुख्यमंत्री का विल पावर मजबूत है, वे बढ़िया काम कर रहे हैजमशेदपुर : कान्हू फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सिने स्टार अनुपम खेर जमशेदपुर के दौरे पर आये. उन्होंने यहां आने पर टाटानगर रेलवे स्टेशन में ही प्रभात खबर से कई मसलों पर चर्चा की और बातचीत की. पेश है उसके कुछ अंश : सवाल : झारखंड जैसे राज्य या जमशेदपुर जैसे शहर में टैलेंट को मुकाम क्यों नहीं मिल पाती है. अनुपम : कौन कहता है कि यहां के टैलेंट को मुकाम नहीं मिल रहा है. यहीं के महेंद्र सिंह धोनी रांची से होकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है. कई फिल्मों में जमशेदपुर के ही लोग है. ऐसा किसने कहां. अगर टैलेंट है तो उसको रोका नहीं जा सकता है, यह आप मानकर चलिये, उसको मुकाम दिलाने का काम हमारे जैसे कलाकार करेंगे और सरकारें करेंगी. सवाल : क्या झारखंड में इस तरह फिल्मों का विकास संभव है ?अनुपम : मैं यह जानकर काफी खुश हुग़ा कि पिछली बार मैं जब झारखंड आया था तो यहां के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. रघुवर दास ने जो कहा था, उसको धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. यह जानकर काफी खुश हूं. उनका विल पावर काफी मजबूत है और झारखंड को देश का नंबर वन राज्य बनने से कोई रोक नहीं सकता है. यह राज्य जरूर आगे बढ़ेगा. हर क्षेत्र में इसकी संभावनाएं है. सवाल : देश की राजनीति में नरेंद्र मोदी का हर ओर विरोध हो रहा है, इसको क्या मानते है ?अनुपम : नरेंद्र मोदी का जो लोग विरोध कर रहे है, वे लोग अपनी दाल रोटी चला रहे है. अगर वे लोग विरोध नहीं करेंगे तो कैसे उनकी रोजी रोटी चलेगी. वैसे मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी कर्मठ प्रधानमंत्री है और वे देश को आगे ले जाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है. उनका विरोध करना देश के विकास को रोकना है. सवाल : पाकिस्तान के हमले को रोकने में नाकामयाब है नरेंद्र मोदी, ऐसा विपक्ष कहता है, आप क्या मान रहे है ?अनुपम : देखिये, नरेंद्र मोदी और भारत अपने काम से सबको जवाब दे देंगे. समय आ चुका है. सबको उनका जवाब जरूर मिल जायेगा. पाकिस्तान को भारत करारा जवाब अपनी नीतियों से ही देगा. सवाल : भाजपा में भी विरोध हो रहा है. खुद शत्रुघन सिन्हा जैसे नेता सह कलाकार उनका विरोध दबी जुबान से कर रहे है ?अनुपम : भाजपा में कितना मजबूत आंतरिक लोकतंत्र है, यह तो देखिये. लोग प्रधानमंत्री तक को चुनौती दे सकते है या उनका विरोध कर सकते है. कांग्रेस में कोई विरोध कर सकता है क्या ऐसा. जहां तक शत्रुघ्न सिन्हा की बात है तो वे हमारे बड़े भाई है. अच्छे साथी रहे है. उनके खिलाफ मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं, आपके सवालों से भी मैं भाग नहीं रहा हूं, लेकिन मैं उनके खिलाफ नहीं बोल सकता हूं. वे जो सोचते है, वह बोलते है. सवाल : कांग्रेस तो विरोध कर रही है, संसद में भी रोकने का प्रयास कर रही है ?अनुपम : कांग्रेस की बात को कौन सुनता ही हैं. उनकी बातों को तरजीह नहीं दी जानी चाहिए. आप लोग भी नेगेटिव बातों को क्यों सुनते है, पोजिटिव बातों को देखिये, नरेंद्र मोदी के काम को देखिये. देश आगे बढ़ रहा है, उसको लोगों को बताइये. सवाल : फिल्मों में अपनी कैरियर की क्या स्थिति होगी ?अनुपम : फिल्मों में अंतिम सांस तक काम करता रहूंगा. जब तक लोग मुझे देखना पसंद करेंगे. जब तक हमें लोग काम देते रहेंगे, मैं काम करता रहूंगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
नरेंद्र मोदी का विरोध करना देश का विकास रोकना है : अनुपम खेर
नरेंद्र मोदी का विरोध करना देश का विकास रोकना है : अनुपम खेरशत्रुघ्न सिन्हा बड़े भाई है, उनके खिलाफ नहीं बोल सकते, लेकिन विरोधियों को यह कह सकते है कि अगर कोई विरोध नहीं करेगा तो रोजी रोटी कैसे चलेगी, कांग्रेस के नेगेटिव बातों को सुनते ही क्यों है, भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र कैसी मजबूत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement