जमशेदपुर: टिस्को निबंधित श्रमिक संघ एक बार फिर सक्रिय हो गया है. निबंधितों ने बुधवार को नये सिरे से आंदोलन की रणनीति तैयार की. बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में इनकी बैठक हुई.
बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह पर निबंधितों ने आरोप लगाया कि उनके बारे में या फिर कंपनी में बहाली को लेकर वर्तमान अध्यक्ष किसी तरह का कोई विचार या मैनेजमेंट से बातचीत तक नहीं कर रहे हैं.
निबंधितों के मामले में यूनियन अनदेखी कर रही है. अध्यक्ष और उनका नेतृत्व ही इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार है. निबंधितों ने कहा है कि वे लोग कंपनी गेट और यूनियन गेट का फिर से घेराव करेंगे और इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ेंगे. जरूरत पड़ी तो आत्मदाह तक किया जा सकता है.