9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना तकनीक के साथ ही आगे बढ़ेंगे लघु उद्योग

जमशेदपुर: छोटे और मंझोले उद्योग सूचना और तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव एनएन सिन्हा ने कहीं. वे भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क तकनीक पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, एयरटेल, लेक्सप्लोसन सॉल्यूशन जैसी कंपनियों […]

जमशेदपुर: छोटे और मंझोले उद्योग सूचना और तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव एनएन सिन्हा ने कहीं. वे भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क तकनीक पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, एयरटेल, लेक्सप्लोसन सॉल्यूशन जैसी कंपनियों के सहयोग से बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इसका आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने सूचना व तकनीक का बेहतर इस्तेमाल शुरू किया है. इसके तहत परिवहन, सेल्स टैक्स समेत अन्य विभागों के कई कार्य को ऑनलाइन किया जा चुका है. वित्तीय प्रबंधन की दिशा में भी तकनीक काफी कारगर साबित होता है.

सीआइआइ के झारखंड अध्यक्ष एसके बेहरा ने कहा कि भारत में छोटे और मंझोले उद्योग सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9 फीसदी की अपनी हिस्सेदारी रखते हैं जबकि कुल निर्माण के आउटपुट का रिजल्ट बढ़कर 45 फीसदी तक हो जाता है. करीब 46 छोटे और मंझोले उद्योगों द्वारा पूरे देश में सौ मिलियन लोगों को सीधे रोजगार का अवसर दिया जा रहा है.

जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि होटल उद्योग को बढ़ावा देने में सूचना एवं तकनीकी व्यवस्था काफी कारगर है. सीआइआइ के सदस्य और टाटा पिगमेंट के एमडी प्रकाश सरोडे ने बताया कि सूचना और जनसंपर्क तकनीक से खर्च में भी कटौती होती है. कार्यक्रम में एके श्रीवास्तव भी मौजूद थे. कार्यक्रम को माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन इंडिया के डायरेक्टर सेल्स हिमांशु चावला, एयरटेल इंजिया के बिजनेस हेड इस्ट पंकज मलिक, लेक्सप्लोसजन सोल्यूशन के सीनियर मैनेजर जाहीर तरफदार, सीआइआइ के सोनल सिद्धू ने सूचना तकनीक और जनसंपर्क के नये आयाम की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें