केएमपीएम समेत चार कॉलेजों के आवेदन रद्द, छह को शो कॉजएनसीटीइ इआरसी की 200वीं बैठक में लिया गया निर्णयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनसीटीइ की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) ने शहर के केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज समेत चार कॉलेजों द्वारा दिये गये आवेदन रद्द कर दिया है. जबकि राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित छह कॉलेजों के मसले पर विमर्श करते हुए शो-कॉज किया है. इसके अलावा रांची कॉलेज, रांची समेत तीन कॉलेजों के लिए विजिटिंग टीम का गठन किया गया है. साथ ही संबंधित कॉलेजों को विजिटिंग टीम के दौरे के क्रम में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. गत 21 व 22 दिसंबर को भुवनेश्वर में संपन्न इआरसी की 200वीं बैठक में उक्त निर्णय लिये गये. बैठक में चेयरपर्सन प्रो पीसी महापात्रा व क्षेत्रीय निदेशक मुकेश कुमार, झारखंड राज्य प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा व अन्य राज्यों के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार संबद्धता प्रदान करनेवाले संस्थान से निर्गत एनओसी व अन्य कागजात समय पर नहीं सौंपे जाने, विनोबा भावे विश्वविद्यालय व एक अन्य संस्थान द्वारा नैक एक्रिडिटेशन का प्रमाण पत्र व अन्य कागजात सही समय पर नहीं सौंपे जाने के कारण कुछ कॉलेजों को शो कॉज करते हुए 21 दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है. वहीं चार कॉलेजों के आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.इनके आवेदन रद्द- मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, बिष्टुपुर, जमशेदपुर- केएम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, बरियातू, रांची- श्री सत्य साईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन, घुटुआटोली, रांची- शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मनोहरपुर, देवघर———————————–इन कॉलेजों को शो कॉज- संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, तुपुदाना, रांची – विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग- प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, बरहेट, साहेबगंज- अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सेक्टर-6, बोकारो- डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चास, बोकारो- साईंनाथ यूनिवर्सिटी, ओरमांझी, रांचीइनके लिए विजिटिंग टीम गठित- रांची कॉलेज, रांची- मनराखन महतो बीएड कॉलेज, कांके- बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज, डोमचांच बाजार, कोडरमा
BREAKING NEWS
Advertisement
केएमपीएम समेत चार कॉलेजों के आवेदन रद्द, छह को शो कॉज
केएमपीएम समेत चार कॉलेजों के आवेदन रद्द, छह को शो कॉजएनसीटीइ इआरसी की 200वीं बैठक में लिया गया निर्णयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनसीटीइ की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) ने शहर के केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज समेत चार कॉलेजों द्वारा दिये गये आवेदन रद्द कर दिया है. जबकि राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित छह कॉलेजों के मसले पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement