टाटा स्टील एमडी से उनके आवास पर मिले सीएम (ऋषि 42 से 44)- दोनों की बीच करीब 30 मिनट तक हुई बातचीत – जमशेदपुर में चार दिन बिताने के बाद रांची रवाना- सूत्रों के अनुसार कंपनी संकट और विकास पर हुई चर्चाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने गृहक्षेत्र जमशेदपुर में चार दिवसीय प्रवास के बाद रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हाे गये. इसके पूर्व सीएम बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के आवास पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के आवास पर करीब 30 मिनट तक रहे. इस दौरान एमडी के आवास में सुरक्षाकर्मियाें काे छाेड़कर किसी काे अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. मुख्यमंत्री के करीबियाें के अनुसार नये साल में कंपनी प्रमुख काे बधाई देने का रिवाज वर्षाें पुराना है. सीएम बनने के बाद श्री दास ने उसे जारी रखा है. जानकारी के अनुसार सीएम ने कंपनी पर आये संकट सहित शहर में जनहित कार्यों में तेजी लाने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया. सूत्रों के अनुसार सीएम ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी लाने के मुद्दे पर भी बात की. इसके बाद मुख्यमंत्री साेनारी हवाई अड्डा की आेर रवाना हुए. अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे कई लोगइसके पूर्व रविवार की सुबह से दाेपहर तक काफी लाेग एग्रिकाे स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने नये साल की बधाई दी. वहीं अपनी समस्याएं रखी. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियाें काे समस्या का समाधान के लिए निर्देश दिये. इसके अलावा विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय काे पूर्वी विधानसभा की कई याेजनाआें के बारे में सीएम ने दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री काे विदा करने साेनारी हवाई अड्डा पहुंचनेवालाें में महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, अनिल माेदी, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह समेत अन्य माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टील एमडी से उनके आवास पर मिले सीएम (ऋषि 42 से 44)
टाटा स्टील एमडी से उनके आवास पर मिले सीएम (ऋषि 42 से 44)- दोनों की बीच करीब 30 मिनट तक हुई बातचीत – जमशेदपुर में चार दिन बिताने के बाद रांची रवाना- सूत्रों के अनुसार कंपनी संकट और विकास पर हुई चर्चाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने गृहक्षेत्र जमशेदपुर में चार दिवसीय प्रवास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement