जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के सामने मंगलवार को रघुनाथ पांडेय ने शक्ति प्रदर्शन किया. श्री पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला.
जुलूस में कमेटी मेंबर गुलाम मोइनुद्दीन, मंजीत सिंह, टीएन ठाकुर, केके सिंह, प्रमोद राज, गोपाल कृष्णा, बिनोद पांडेय, मुनेश्वर पांडेय समेत अन्य शामिल थे. सारे लोग जुस्को श्रमिक यूनियन से सिक्यूरिटी को वर्कमैन का दर्जा देने की खुशी का इजहार कर रहे थे. जुस्को यूनियन से यह जुलूस टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचा.
यहां पहले से विदाई समारोह के बाद अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु खड़े थे. उनकी मौजूदगी में जमकर रघुनाथ पांडेय के समर्थन में नारे लगाये गये. इस दौरान सारे पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे. विजय जुलूस में शामिल लोगों ने वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.