रघुवर ने सिर्फ घोषणाएं की, अमल नहीं : रामदास -स्थानीयता और मालिकाना के मुद्दे पर जनता को धोखा दिया (फोटो- दूबे जी -15 )- निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक संवाददाता, जमशेदपुरपिछले एक साल में रघुवर सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की, अमल किसी पर नहीं हुआ. मालिकाना मुद्दा से लेकर स्थानीयता तक इस सरकार ने जनता को धोखा दिया है. उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहीं. वे सोमवार को बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के साथ ही रघुवर दास ने एक महीने के अंदर स्थानीयता नीति लागू करने की बात कही थी. 86 बस्तियों को मालिकाना देने का लगातार वादा करते रहे. लेकिन एक साल बाद भी स्थानीयता नीति की घोषणा नहीं की. वहीं मालिकाना हक को सबलीज में तब्दील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अवैध जमीन को वैध बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि स्थानीयता के नाम पर अब घड़ियाली आंसू अब नहीं चलेगा. क्षेत्र की जनता सारा खेल समझ चुकी है. बैठक में पूर्व सांसद सुमन महतो, मोहन कर्मकार, राजू गिरि, महावीर मुर्मू, कमलजीत कौर गिल, संजीव सरदार, बाघराय मार्डी, राज लकड़ा, अजय रजक, कालू गोराई, पिंटू लाल, गुरमीत सिंह, श्यामल, रंजन सरकार, अभिषेक सिंह समेत अन्य मौजूद थे. सीएम के गृह जिले में कुव्यवस्था : कुणाल षाड़ंगीबहरागोडा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही कुव्यवस्था का आलम है. पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद सरकार विकास को लेकर गंभीर नहीं है. छोटे अफसरों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटी जा रही है, जबकि बड़े पदाधिकारियों के बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो जनहित के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज बुलंद करेगा. कई ने ली झामुमो की सदस्यता बैठक कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. विधायक कुणाल षाडंगी व रामदास सोरेन ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वालों में कदमा क्षेत्र के गिरि राव के नेतृत्व में सूरज जायसवाल, सन्नी राम, मनीष कुमार, अनिल कुमार, अजय राव, पप्पू कुमार, मुन्ना मुखी, छोटू पासवान, रवि दूबे, कृष्ण साहू, आनंद शंकर, पवन पांडेय, दीपक मंडल, जोगेश कालिंदी, महावीर राय, विशाल दत्ता, देवाशीष चंद्र पोद्धार, विक्की तुरी, दिलीप कालिंदी, अरविंद कालिंदी, नितेश समेत कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रघुवर ने सर्फि घोषणाएं की, अमल नहीं : रामदास
रघुवर ने सिर्फ घोषणाएं की, अमल नहीं : रामदास -स्थानीयता और मालिकाना के मुद्दे पर जनता को धोखा दिया (फोटो- दूबे जी -15 )- निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक संवाददाता, जमशेदपुरपिछले एक साल में रघुवर सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की, अमल किसी पर नहीं हुआ. मालिकाना मुद्दा से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement