बिष्टुपुर तनिष्क शोरूम में ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक की छूट(फोटो- हैरी -20)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित तनिष्क शोरुम ने अपने नये हीरे जड़ित ज्वेलरी की व्यापक रेंज पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है़ ग्राहक विभिन्न संग्रहों के सभी शानदार हीरा जडित पेंडेंट्स, ईयररिंग और अंगूठियों की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते है़ं यह बातें गुरूवार को तनिष्क के झारखंड के एरिया बिजनेस मैनेजर- अपरेश चटर्जी ने बिष्टुपुर शोरुम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी़ उन्होंने बताया कि तनिष्क डायमंड्स शिल्प कौशल की प्रतिमा के प्रतिमान रंग, क्लियरिटी, पारदर्शिता, कैरेट, कट और क्लास से उच्चतम मानदंडों को पूरा करते है़ं यह ऑफर इनसर्किल सदस्यों के लिए 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है़ आम ग्राहकों के लिए 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है़ यह ऑफर भारत के सभी तनिष्क स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा़ उन्होंने बताया कि तनिष्क परंपरागत के साथ ही साथ आधुनिक युग के आभूषणों के विकल्पों की पेशकश करता है़ ग्राहक डायमंड ज्वेलरी का नवीनतम संग्रह इनारा, इवा, जुहर में से अपने पसंदीदा ज्वलेरी चुन सकते है़ ग्राहक ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं और इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते है़ं संवाददाता सम्मेलन को डायरेक्टर तनिष्क जमशेदपुर- तुषित अग्रवाल, स्टोर मैनेजर- सुधांशु सक्सेना ने भी संबोधित किया़
BREAKING NEWS
Advertisement
बष्टिुपुर तनष्कि शोरूम में ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक की छूट
बिष्टुपुर तनिष्क शोरूम में ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक की छूट(फोटो- हैरी -20)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित तनिष्क शोरुम ने अपने नये हीरे जड़ित ज्वेलरी की व्यापक रेंज पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है़ ग्राहक विभिन्न संग्रहों के सभी शानदार हीरा जडित पेंडेंट्स, ईयररिंग और अंगूठियों की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement