मां अंबे हमारा प्रयास सफल करेंगी : एआइफुक्टो फ्लैग ::: संगठन का वैधानिक सम्मेलन अंबा जी गुजरात में शुरू-झारखंड से कई शिक्षक प्रतिनिधि हुए शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुजरात के अंबाजी में शुक्रवार को एआइफुक्टो का वैधानिक सम्मेलन आरंभ हुआ. जिसमें शहर व राज्य के कॉलेजों से शिक्षक प्रतिनिधि भी शामिल हुए. सम्मेलन के उदघाटन सत्र में महासंघ के अध्यक्ष तरुण पात्रा व अन्य वक्ताओं ने कहा की गुजरात में जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी नये कार्य का शुभारंभ अंम्बा जी से करते थे. हम भी सातवें वेतन आयोग के गठन की कामना के संदर्भ में कामना करते है. सम्मेलन के द्वितीय सत्र में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. विभिन्न राज्यों से आये शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये. झारखंड राज्य की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ विजय कुमार पीयूष ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसके तहत प्रोन्नति में ऑरिएंटेशन व रीफ्रेशर कोर्स में सहभागिता की तिथि 2013 तक राज्य सरकार द्वारा नहीं बढ़ाने, पीएचडी की पांच व तीन इंक्रीमेंट नहीं बढ़ाने तथा छठे वेतनमान के बकाया को लेकर रोष प्रकट किया गया. झारखंड से शिक्षक प्रतिनिधि डॉ विजय पीयूष, डॉ मिथलेश, डॉ एलके कुंदन, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ राजीव रंजन शर्मा, डॉ अब्बास, डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ संजीव सिंह, डॉ जीपी त्रिवेदी आदि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां अंबे हमारा प्रयास सफल करेंगी : एआइफुक्टो
मां अंबे हमारा प्रयास सफल करेंगी : एआइफुक्टो फ्लैग ::: संगठन का वैधानिक सम्मेलन अंबा जी गुजरात में शुरू-झारखंड से कई शिक्षक प्रतिनिधि हुए शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुजरात के अंबाजी में शुक्रवार को एआइफुक्टो का वैधानिक सम्मेलन आरंभ हुआ. जिसमें शहर व राज्य के कॉलेजों से शिक्षक प्रतिनिधि भी शामिल हुए. सम्मेलन के उदघाटन सत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement