19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोस्वामी मंदिर में दिखी मैथिल संस्कृति की झलक (ऋषि -16,17)

गोस्वामी मंदिर में दिखी मैथिल संस्कृति की झलक (ऋषि -16,17)-दो दिवसीय परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति समारोह आरंभ (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर में बुधवार संध्या परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी स्मृति पर्व समारोह धूमधाम के साथ आरंभ हुआ. मैथिली समाज के पुरोधाओं में से एक परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की 222वीं जयंती […]

गोस्वामी मंदिर में दिखी मैथिल संस्कृति की झलक (ऋषि -16,17)-दो दिवसीय परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति समारोह आरंभ (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर में बुधवार संध्या परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी स्मृति पर्व समारोह धूमधाम के साथ आरंभ हुआ. मैथिली समाज के पुरोधाओं में से एक परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की 222वीं जयंती एवं 143वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहे इस समारोह में शहर का मैथिली समाज पूरी श्रद्धा के साथ शिरकत कर रहा है. स्मृति पर्व की शुरुआत बुधवार प्रात: 8:00 बजे पूजन के साथ हुई. इसके पश्चात हवन एवं आरती हुई एवं कुमारी भोजन कराया गया. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक चला. अपराह्न 2:00 संध्या 5:30 तक भजनों का कार्यक्रम चला. रात्रि वेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गुरु वंदना, स्वस्ति वाचन एवं आगत अतिथियों द्वारा बाबा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई. समारोह में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू मुख्य अतिथि थे. इनके अलावा सिटी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, रैफ (जमशेदपुर) के सेकेंड कमांडेंट अश्विनी कुमार झा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा विशिष्ट अतिथि थे.अतिथियों का हुआ सम्मानपरमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति की ओर से मंच पर अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं पाग पहना कर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों का स्वागत किया, जबकि महासचिव भगवान दत्त झा ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अतिथियों ने परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के मैथिली समाज को अवदानों की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. उपाध्यक्ष टीएन झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह के इस सत्र का समापन हुआ.प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति की ओर से विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. इसमें पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं :-चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप क में ध्रुव कात्यायन प्रथम, कनक कुमारी एवं राज गोप द्वितीय तथा मेघा कुमारी एवं शरण्या झा ने तृतीय पुरस्कार जीते. इसी प्रतियोगिता के ग्रुप ख में कुमारी कोमल प्रथम, रिमझिम कुमारी एवं श्रुति जायसवाल द्वितीय तथा निशा कुमारी एवं प्रवीण कुमार तृतीय रहे. चित्रांकन की ही ग्रुप ग की प्रतियोगिता में हर्ष कुमार झा प्रथम, आकांक्षा सिन्हा द्वितीय तथा ज्योति कुमारी एवं सोनल ने तृतीय पुरस्कार जीते.निबन्ध प्रतियोगिता के ग्रुप क में आयुष कुमार झा प्रथम, रेशमा उरांव द्वितीय एवं प्रतिमा उरांव ने तृतीय पुरस्कार जीते. इसके ग्रुप ख में आदर्श प्रतीक प्रथम, चित्रा रानी झा द्वितीय जबकि ईशा वर्मा एवं पूर्णिमा कुमारी झा तृतीय स्थान पर रहीं. रंगोली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार वंदना जा ने जीता, जबकि अपर्णा झा एवं हेमलता कुमारी क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं.मैथिली लोकगीतों ने मन मोहासमारोह के तीसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर आरंभ हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा की गयी प्रस्तुतियों में मैथिली संस्कृति की बखूबी झलक दिखी. इस आयोजन में गांधी शर्मा, नंदकिशोर झा एवं रंजना झा के भजनों के अलावा पंकज झा, प्रीति मिश्रा, रंजना झा, नंदशंकर झा, गांधी शर्मा आदि ने एक के बाद एक मैथिली लोकगीतों की जो रस सरिता प्रवाहित की उसमें उपस्थित दर्शक सराबोर होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें