19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री थे, लेकिन नहीं ली अंगरक्षक व मकान (10 एनइ होरो)

मंत्री थे, लेकिन नहीं ली अंगरक्षक व मकान (10 एनइ हाेराे) – किराये के मकान में जीवन व्यतीत किया एनइ हाेराे ने-पुण्य तिथि आज उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड आंदाेलन के पुराेधा आैर महानायक कहे जानेवाले एनइ हाेराे (निरल एनेम हाेराे) संयुक्त बिहार में विधायक, सांसद आैर मंत्री रहे, लेकिन कभी भी अंगरक्षक नहीं लिया. एनइ हाेराे […]

मंत्री थे, लेकिन नहीं ली अंगरक्षक व मकान (10 एनइ हाेराे) – किराये के मकान में जीवन व्यतीत किया एनइ हाेराे ने-पुण्य तिथि आज उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड आंदाेलन के पुराेधा आैर महानायक कहे जानेवाले एनइ हाेराे (निरल एनेम हाेराे) संयुक्त बिहार में विधायक, सांसद आैर मंत्री रहे, लेकिन कभी भी अंगरक्षक नहीं लिया. एनइ हाेराे ने एक पुरानी एंबेसडर कार आैर भाड़े के खपरैल घर में सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत किया. वे आजीवन जनहित के लिए समर्पित रहे. 31 मार्च 1925 काे जन्मे एनइ हाेराे का 11 दिसंबर 2008 काे निधन हाे गया था. अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के महासचिव के रूप में 1963 में उन्हाेंने करनडीह स्थित आदिवासी भवन में पहली बार जनसभा काे संबाेधित किया था. इस सभा में पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष बागुन सुंब्रई भी उपस्थित थे. 1963 में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का कांग्रेस में विलय हाेना झापा के लिए घातक साबित हुआ. बागुन के साथ मिलकर एनइ हाेराे ने फिर से संगठन काे मजबूत करने का प्रयास किया. बाद में बागुन सुंब्रई भी उन्हें छाेड़कर चले गये. हाेराे ने विपरीत परिस्थितियों में कभी हार नहीं मानी. सिद्धांत आैर संगठन नहीं बदला. वे हमेशा जोश व उत्साह से भरे रहे. सांसद सुनील महताे की हत्या के बाद 82 साल की उम्र में बाघुड़िया का दाैरा कर उन्होंने जता दिया कि उनमें काफी ऊर्जा है. एनइ हाेराे का करनडीह से गहरा लगाव था. 2005 के विधानसभा चुनाव में काेलेबिरा से झापा प्रत्याशी एनाेस एक्का ने जीत के बाद यूपीए की बजाय एनडीए काे समर्थन कर एनइ हाेराे काे जाेरदार झटका दिया था. 11 दिसंबर 2008 काे उनका निधन हाे गया. उन्हें करीब से जानने वाले आज भी कहते हैं कि स्व. एनइ हाेराे त्याग-बलिदान की सच्ची प्रतिमूर्ति थे. ——————एनइ हाेराे की श्रद्धांजलि सभा आजजमशेदपुर. झारखंड पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्व. एनइ हाेराे की श्रद्धांजलि सह जनसभा शुक्रवार को करनडीह स्थित आदिवासी भवन में होगी. झापा के जिलाध्यक्ष कृतिवास मंडल ने पार्टी के सदस्य आैर झारखंड जनमानस से समाराेह में हिस्सा लेने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें