Advertisement
सेंट्रल एक्साइज को छापेमारी से रोका, गेट तोड़कर घुसी टीम
जमशेदपुर : लोहा व्यापारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के बिष्टुपुर स्थित आवास पर डायरेक्टोरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (डीजीसीइआइ) ने छापेमारी की. इस दौरान लाखों की करवंचना व बेनामी संपत्ति का पता चला है. डीजीसीइआइ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को टीम छापेमारी करने पहुंची, लेकिन व्यापारी के परिवारवालों ने दरवाजा खोलने से इनकार […]
जमशेदपुर : लोहा व्यापारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के बिष्टुपुर स्थित आवास पर डायरेक्टोरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (डीजीसीइआइ) ने छापेमारी की. इस दौरान लाखों की करवंचना व बेनामी संपत्ति का पता चला है.
डीजीसीइआइ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को टीम छापेमारी करने पहुंची, लेकिन व्यापारी के परिवारवालों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद बिष्टुपुर पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़कर टीम अंदर घुसी.
बताया जाता है कि अंदर में व्यापारी के परिवारवाले कागजात जला रहे थे. वहीं राख को बाथरूम के फ्लश से बहाया जा रहा था. हालांकि टीम ने कुछ अवशेष जब्त किया है. हालांकि अंदर घुसने के बाद व्यापारी के परिवारवालों ने जांच में बाधा नहीं डाला. इस दौरान लाखों की करवंचना का मामला आया है. टीम ने कई हार्ड डिस्क और कागजात जब्त किया. इसमें बेनामी संपत्ति का पता चला है. वहीं बिना जानकारी दिये करोड़ों के ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है.
एक अघोषित कार्यालय भी
डीजीसीइआइ की छापेमारी के दौरान बीएस टावर के पास एक अघोषित ऑफिस का पता चला. इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी थी. ट्रांजैक्शन से संबंधित हार्ड डिस्क सहित तमाम चीजें उसमें रखे जाते थे. मेटल कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर सारा कारोबार चल रहा था. टीम ने कुल चार स्थानों पर छापामारी की. इसका नेतृत्व देवाशीष साहू कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement