19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएन गुट ने डिंडा के खिलाफ शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के समर्थक कमेटी मेंबरों ने महामंत्री बीके डिंडा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है. अक्तूबर में संविधान संशोधन को लेकर जो कमेटी मीटिंग बुलायी गयी थी, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाये. अभियान का नेतृत्व बीबी सिंह कर रहे हैं, जिसमें महामंत्री को हर स्तर […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के समर्थक कमेटी मेंबरों ने महामंत्री बीके डिंडा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है. अक्तूबर में संविधान संशोधन को लेकर जो कमेटी मीटिंग बुलायी गयी थी, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाये.

अभियान का नेतृत्व बीबी सिंह कर रहे हैं, जिसमें महामंत्री को हर स्तर पर घेरने की तैयारी की गयी है. अभियान के बाद इस ज्ञापन को टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री को सौंपा जायेगा और संविधान संशोधन की बैठक बुलाने की मांग की जायेगी.

मैं मजदूरों के बीच रहूंगा
मैं मजदूरों के साथ रहूंगा. मजदूरों का ग्रेड रिवीजन सबसे ज्यादा जरूरी है. कर्मचारियों के क्वार्टर एक्सटेंशन का मसला सबसे महत्वपूर्ण है, जिसका निराकरण करने की जरूरत है. इन सारे मुद्दे के बाद मेरी नजर में संविधान संशोधन है. मैं इस मुद्दे को लेकर मजदूरों के बीच जाऊंगा और बताऊंगा कि किस तरह कुछ कतिपय लोग मजदूर हितों को गौण कर संविधान संशोधन और राजनीति में लगे हुए हैं. वैसे भी महामंत्री के अलावा संविधान में अध्यक्ष को भी पूरा अधिकार मीटिंग बुलाने का है, वे ही बुला लें.

बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें