कई गांवों में जाने का रास्ता भी नहीं, शिक्षा बदहाल – ((((फोटो- डीएस 1 व बाकी फोटो नाम से ))))- जिला परिषद क्षेत्र संख्या -10 – प्रमुख क्षेत्र : सुंदरनगर, काचा, चांगरा, भीतरदाड़ी, बाहरदाड़ी, ब्यांगबिल, कदमडीह, खुखड़ाडीह, हितकू, केड़ो व गोविंदपुर. -प्रमुख समस्या : जर्जर रास्ता, उच्च शिक्षा केंद्र नहीं, बिजली व स्वास्थ्य सेवा नहीं, गरमी में पानी की समस्यासंवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद क्षेत्र-10 के अंतर्गत सुंदरनगर, काचा, चांगरा, भीतरदाड़ी, बाहरदाड़ी, ब्यांगिबल, कदमडीह, खुखड़ाडीह, हितकू, केड़ो व गोविंदपुर क्षेत्र आता है़ पंचायत चुनाव में इस सीट से 5 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. क्षेत्र की मुख्य समस्या रास्ता, रोड, हाई स्कूल नहीं, बिजली व स्वास्थ्य सेवा का अभाव है. बड़ा गोविंदपुर क्षेत्र में रास्ता बेहद खराब है. खुखड़ाडीह से बड़ा गोविंदपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जर्जर है़ कई गांवों में आने-जाने के लिए लोगों को मुरूम का रास्ता भी नसीब नहीं है़ गरमी में पानी का विकराल संकटक्षेत्र में गरमी के दिनों में पेयजल भारी समस्या बन जाती है. हालांकि क्षेत्र में जलस्तर समस्या नहीं है, बल्कि चापाकलों की संख्या काफी कम होने के कारण परेशानी बढ़ जाती है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 के विभिन्न गांवों में लोगों से मूलभूत समस्या जानने की कोशिश की. लोगों का कहना था कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुनाव के समय ही दिखते है़ं जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उनकी अर्जी फाइलों में दब रहती है़ वे ऐसे प्रत्याशी को समर्थन देंगे, जो उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा है़ अपने दरवाजे के बाहर जनता को खड़ा रखने वालों से परहेज करेंगे़ हर गांव में डीप चापाकल लगाना जरूरी पेयजल, सड़क, पानी व बिजली की घोर समस्या है़ जनप्रतिनिधि को इस ओर ध्यान देकर दूर करना चाहिए़ -शंखी हांसदागरमी के दिनों में पेयजल की समस्या होती है़ हर गांव में एक-दो डीप चापाकल लगाने की जरूरत है़ – रीना मंडलगांव में रोड-रास्ता काफी जर्जर है़ जर्जर सड़कों को दुरस्त करने की जरूरत है़ -प्रकाश बारीकई गांवों में आने-जाने का रास्ता व पुल तक नहीं है़ जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की समस्या दूर करना चाहिए़ -गाेपाल हांसदा
BREAKING NEWS
Advertisement
कई गांवों में जाने का रास्ता भी नहीं, शक्षिा बदहाल
कई गांवों में जाने का रास्ता भी नहीं, शिक्षा बदहाल – ((((फोटो- डीएस 1 व बाकी फोटो नाम से ))))- जिला परिषद क्षेत्र संख्या -10 – प्रमुख क्षेत्र : सुंदरनगर, काचा, चांगरा, भीतरदाड़ी, बाहरदाड़ी, ब्यांगबिल, कदमडीह, खुखड़ाडीह, हितकू, केड़ो व गोविंदपुर. -प्रमुख समस्या : जर्जर रास्ता, उच्च शिक्षा केंद्र नहीं, बिजली व स्वास्थ्य सेवा नहीं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement