19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी : नाबालिग से दुष्कर्म में 10 साल की कैद

मुसाबनी : नाबालिग से दुष्कर्म में 10 साल की कैद – एडीजे वन की अदालत ने सुनाया फैसला, मंगलवार को दिया था दोषी करार- मेला घुमाने के बहाने लड़की को बहला कर ले गया था लव – पेय पदार्थ में नशे की दवा मिला कर स्कूल में किया दुष्कर्म- जानकारी देने पर परिवार की हत्या […]

मुसाबनी : नाबालिग से दुष्कर्म में 10 साल की कैद – एडीजे वन की अदालत ने सुनाया फैसला, मंगलवार को दिया था दोषी करार- मेला घुमाने के बहाने लड़की को बहला कर ले गया था लव – पेय पदार्थ में नशे की दवा मिला कर स्कूल में किया दुष्कर्म- जानकारी देने पर परिवार की हत्या करने की दी थी धमकीसंवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी के फुलझड़ी गांव में 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी लव भकत को एडीजे-एक की अदालत ने 10 साल कैद और एक हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनायी. कोर्ट ने मंगलवार को लव भकत को दोषी करार दिया था. इस मामले में पीड़िता पक्ष से पीपी विरेंद्र प्रसाद ने कोर्ट में 11 लोगों की गवाही करायी. वहीं बचाव पक्ष से छह लोगों की गवाही हुई थी. घटना 17 नवंबर 2013 की है. इस संबंध में 27 नवंबर 2013 को पीड़िता के पिता के बयान पर मुसाबनी थाना में लव भकत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. यह है घटनाबताया जाता है कि पीड़िता की दादी और मां गांव गयी थी. घर में पीड़िता और उसका भाई था. इसी दौरान लव ने बहला कर पीड़िता को बाइक से रास पूजा मेला घुमाने के लिए राजी कर लिया. दोनों बाइक से मेला गये. मेला में लव ने पीड़िता को चाट खिलाया और पेय पदार्थ में नशे की गोली मिला कर पिला दी. उसके बाद पीड़िता को बाइक से फूलझड़ी गांव के स्कूल में ले गया. यहां लव ने पीड़िता के साथ रातभर दुष्कर्म किया. होश में आने के बाद जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो लव ने उसकी पिटाई की. वहीं किसी को बताने पर उसके परिवार वालों की हत्या करने की धमकी दी. अगले दिन सुबह लव ने पीड़िता को बाइक पर बैठा कर घर से कुछ दूर पर छोड़ कर चला गया. कुछ दिन बाद 26 नवंबर 2013 को दिन के 12 बजे लव फिर पीड़िता के घर आकर उसे इशारा कर रहा था. इसके बाद पिंकी ने घटना की पूरी जानकारी अपनी मां को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें