9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लामा कादरी के उर्स पर मुशायरा 27 को

अल्लामा कादरी के उर्स पर मुशायरा 27 को उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अल्लामा अरशदुल कादरी के 14वें उर्स मुबारक पर कमेटी की ओर से कई आयाेजन किये जायेंगे. कमेटी के संयाेजक हाजी माैलाना माेहम्मद मुख्तार ने बताया कि अल्लामा अरशदुल कादरी एक लेखक के साथ-साथ अच्छे शायर थे. यही कारण है कि उर्स के अवसर पर […]

अल्लामा कादरी के उर्स पर मुशायरा 27 को उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अल्लामा अरशदुल कादरी के 14वें उर्स मुबारक पर कमेटी की ओर से कई आयाेजन किये जायेंगे. कमेटी के संयाेजक हाजी माैलाना माेहम्मद मुख्तार ने बताया कि अल्लामा अरशदुल कादरी एक लेखक के साथ-साथ अच्छे शायर थे. यही कारण है कि उर्स के अवसर पर 27 नवंबर को बाद नमाज एशा मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी अल्लामा डॉ गुलाम जरकानी कादरी ने दो मिसरा- ‘ए तरह कुरबे खलिक में थे, वह अर्ज व समा से पहले …और उनकी आमद से जमाने के मुकद्दर जागे…का इन्तखाब किया. इन दोनों मिसरो के तहत हिंदुस्तान के मशहूर शाेरा- ए- कराम अपने कलाम पेश करेंगे. इसके अलावा अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटेबल इंटरनेशनल के माध्यम से अखिल भारतीय मुकाबले का आयोजन भी किया जा रहा है. मुकाबला 26 काे कैरत- सुबह 9-12 बजे तक नाअत- दिन में 2-4 बजे तक तकरीर- सुबह 9-11 बजे तकतहरीर- शाम 6-8 बजे तक तहरीर प्रतियोगिता का विषयअल्लाह तआला की हम्द व सना के फजइलइमाम अहमद रजा बाहैसीयते मोहद्दीसे अजीमअल्लामा अरशदुल कादरी एक मोफक्कीरे अजीमतकरीर प्रतियोगिता का विषयमाअरेफते इलाही का दर्स सुफिया के हवाले सेशान- ए- रसूल ए फतहे मक्का के हवाले से इमाम अबु हनीफा को बकया तीन अइम्मा पर तफौउक क्यों कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें