9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लामा मो सब्तिैन रजा का बरेली में निधन

अल्लामा माे सिब्तैन रजा का बरेली में निधनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हुजूर अमीन- ए- शरीयत हजरत माैलाना सिब्तैन रजा खां (93) का साेमवार को दाेपहर उनके बरेली स्थित आवास पर निधन हाे गया. फाजिल- ए- बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के परपाेते हजरत माैलाना सिब्तैन रजा खां काफी समय से बीमार थे. उन्होंने मध्य प्रदेश आैर […]

अल्लामा माे सिब्तैन रजा का बरेली में निधनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हुजूर अमीन- ए- शरीयत हजरत माैलाना सिब्तैन रजा खां (93) का साेमवार को दाेपहर उनके बरेली स्थित आवास पर निधन हाे गया. फाजिल- ए- बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के परपाेते हजरत माैलाना सिब्तैन रजा खां काफी समय से बीमार थे. उन्होंने मध्य प्रदेश आैर छतीसगढ़ में कई मदरसे मसजिदें कायम की. उनके जनाजे की नमाज बुधवार काे दिन में दस बजे अल्लामा अख्तर रजा खान कादरी अदा करेंगे आैर मय्यत काे बरेली शरीफ यूपी में सुपुर्द- ए- खाक किया जायेगा. माैलाना माेहम्मद सिब्तैन रजा के निधन पर तंजीम ए अहले सुन्नत की ओर से मानगाे जाकिरनगर स्थित मदरसा दारुल करात प्रांगण में एक शाेकसभा हुई. इसकी अध्यक्षता मुफ्ती माेहम्मद रियाज अहमद रिजवी मिसबाही ने की. शाेक सभा में मुफ्ती माेहम्मद शाहिद रजा, मुफ्ती माेहम्मद आबिद रजा, माैलाना इंतिखाब आलम, मुफ्ती माेहम्मद इमामुद्दीन, माैलाना माेहम्मद जमालुद्दीन, माैलाना एहसानुल हक, कारी माेहम्मद नासिर हुसैन फैजी, माैलाना सगीर आलम मुख्यरूप से उपस्थित थे. इधर, आजादनगर स्थित मदीना मसजिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक की अध्यक्षता में शाेक सभा हुई इसमें इमाम कारी निसार अहमद, हाफिज खुर्शीद, माेहम्मद इजहार, मुश्ताक अहजन समेत कई लाेग माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें