बतायें, आपको क्यों बरखास्त नहीं किया जायेफ्लैग- डुमरिया-घाटशिला के दो रोजगार सेवकों को शो कॉज, पूछा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने शनिवार को डुमरिया, घाटशिला और एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने पोटका व डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने पटमदा प्रखंड का दौरा किया. मनरेगा में खराब प्रदर्शन के लिए डीडीसी ने डुमरिया के एक रोजगार सेवक और घाटशिला के काशिदा के रोजगार सेवक को शोकॉज कर पूछा है कि क्यों नहीं उन्हें सेवा से बरखास्त कर दिया जाये. डीडीसी ने डुमरिया में झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट के अंतर्गत कला मंदिर की ओर से किये जा रहे तालाब निर्माण कार्य को देखा. डीडीसी ने पोटका में महिला एसएचजी के घास चटाई निर्माण केंद्र का जायजा लिया. फसल व पर्व का समय होने के कारण वहां कोई काम करते नहीं मिला, लेकिन घास चटाई निर्माण की सामग्री मिली. डीडीसी के साथ मनरेगा कोषांग के विजय श्रीवास्तव भी दौरे में शामिल थे.पोटका : दस रोजगार सेवकों को शो कॉजएनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने पोटका प्रखंड में जाकर बीपीअो सोनी कुमारी, अभियंता, रोजगार सेवक, पंचायत सेवकों के साथ बैठक कर मनरेगा अौर इंदिरा आवास योजना की पंचायत वार समीक्षा की. पोटका में योजनाअों का क्रियान्वयन संतोष प्रद नहीं पाया गया. बैठक से अनुपस्थित रहने पर हेसड़ा, रसूनचोपा, जानमडीह, हेसल आमदा, पोड़ाडीहा, तेंतला, जुड़ी, चाकड़ी एवं हल्दीपोखर (ईस्ट व वेस्ट) के रोजगार सेवकों को शो कॉज किया गया है. पटमदा : योजना का निरीक्षणडीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने शनिवार को पटमदा क्षेत्र का दौरा किया. उमा महतो ने मनरेगा कार्य स्थल का निरीक्षण किया. कार्य स्थल पर मजदूर काम करते हुए पाये गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
बतायें, आपको क्यों बरखास्त नहीं किया जाये
बतायें, आपको क्यों बरखास्त नहीं किया जायेफ्लैग- डुमरिया-घाटशिला के दो रोजगार सेवकों को शो कॉज, पूछा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने शनिवार को डुमरिया, घाटशिला और एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने पोटका व डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने पटमदा प्रखंड का दौरा किया. मनरेगा में खराब प्रदर्शन के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement