8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेजुएशन के साथ करें रेलवे की तैयारी

ग्रेजुएशन के साथ करें रेलवे की तैयारी कैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं बीकॉम पार्ट- 3 में हूं, मेरे लिए कैरियर का क्या ऑप्शन है. […]

ग्रेजुएशन के साथ करें रेलवे की तैयारी कैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं बीकॉम पार्ट- 3 में हूं, मेरे लिए कैरियर का क्या ऑप्शन है. -अंजनी कुमारी-बागबेड़ाउत्तर : आप प्रतियोगिता परीक्षा की दो स्तर पर तैयारी कर सकती हैं. पहले स्तर पर रेलवे, एसएससी, बैकिंग या राज्यस्तरीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, इसके अलावा सिविल सेवा की तैयारी करें. आप एम कॉम करके नेट-जेआरएफ पास करके प्रोफेसर भी बन सकती हैं.प्रश्न : छठी जेपीएससी में सी-सैट पेपर हट जाने के बाद नया सिलेबस क्या होगा. मवाती दुबे-घाटशिलाउत्तर : अभी आयोग नया नोटीफीकेशन जारी करेगा, जिसमें सी-सैट के हटने पर क्या किया जायेगा बतायेगा. आग नये सिलेबस के साथ तैयारी करें.प्रश्न : मैं बीए पार्ट-3 में हूं, सिविल सेवा की तैयारी के लिए क्या करूं. -रजनी गुप्ता, हरहरगुट्टूउत्तर : आप सिविल सेवा का सिलेबस देखते हुए एनसीइआरटी के बुक को आधार बनाकर तैयारी शुरू करें. निश्चित रुटीन एवं योजनाबद्ध तरीके से 8 से 10 महीने की तैयारी करें.प्रश्न : मैंने इंटरमीडिएट किया है. रेलवे की परीक्षा की तैयारी करना चाहता हूं. पिंटू कुमार-करनडीहउत्तर : आप ग्रेजुएशन में एडमिशन लेकर रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है, जिसमें समान्य अध्ययन, मैथ्स तथा रीजिनिंग पर ध्यान दें. प्रश्न : मैं एमएससी हूं. बीएड कर सकता हूं. संजय-बागबेड़ाउत्तर : हां, आप बीएड रेगुलर कोर्स दो साल का कर सकते हैं. इसके अलावा नेट-जेआरएफ परीक्षा पास करके प्रोफेसर भी बन सकते हैं.प्रश्न : मैं बीसीए किया हूं. सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हूं. गरिमा-मानगोउत्तर : आप सिविल सेवा की तैयारी एक वैकल्पिक विषय को लेकर सिलेबस को देखते हुए मानक पुस्तकों का अध्ययन करें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए आप तैयारी करें.प्रश्न : मैं बीकॉम पार्ट-टू में हूं. कैरियर चुनने के लिए क्या करूं.- हर्ष, जुगसलाईउत्तर : आप रेलवे, एसएससी या बैंकिंग की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा चार्टर एकाउंटेंड भी बन सकते हैं. आगे एमकॉम करके प्रोफेसर भी बन सकते हैं.प्रश्न : मैंने एमकॉम किया, आइएएस की तैयारी करना चाहती हूं. जीनत परवीन-परसुडीहउत्तर : आप सिविल सेवा का सिलेबस देखते हुए एक वैकल्पिक विषय का चयन कर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करें. प्रश्न : बीकॉम करके बीएड कर रही हूं. आगे क्या करूं.- चांदनी सिंह, सोनारीउत्तर : आप टेट या केंद्रीय विद्यालय परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं. इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा भी दे सकती हैं.प्रश्न : जेपीएससी की तैयारी कैसे करें.- विजय ओझा-मानगोउत्तर : सिलेबस को ध्यान में रखकर सामान्य अध्ययन पर जोर दें. लेखन अभ्यास तथा समसामयिक विषयों पर फोकस होकर तैयारी करें. इन्होंने भी पूछे प्रश्न : मनोज-आजादबस्ती, मोमिता-कदमा, राजू-डिमनाबस्ती, पोपाई-कदमा, सूरजदेव-हरहरगुट्टू, चंदन-चांडिल, राकेश-सरायकेला, रश्मि-हाता इत्यादि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें