19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को सोनारी से निकलेगा नगर कीर्तन (ऋषि-3,4)

25 को सोनारी से निकलेगा नगर कीर्तन (ऋषि-3,4)श्री गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव : सीजीपीसी की बैठक में लिया गया निर्णय (फ्लैग)-नगर कीर्तन में सीएम रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथि-पंजाब की घटना के बाद शहर के गुरुद्वारों की सुरक्षा पर लिये गये कई निर्णय मुख्य बातें – नगर कीर्तन में शामिल जत्थों को नंबर वितरित […]

25 को सोनारी से निकलेगा नगर कीर्तन (ऋषि-3,4)श्री गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव : सीजीपीसी की बैठक में लिया गया निर्णय (फ्लैग)-नगर कीर्तन में सीएम रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथि-पंजाब की घटना के बाद शहर के गुरुद्वारों की सुरक्षा पर लिये गये कई निर्णय मुख्य बातें – नगर कीर्तन में शामिल जत्थों को नंबर वितरित किया गया- मासिक चंदा 20 से बढ़ाकर 50 रुपये प्रतिमाह किया गया- 28 नवंबर को साकची गुरुद्वारा में लगेगा सेंट्रल दीवान, नगर कीर्तन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जत्थे को पुरस्कृत किया जायेगा- बिष्टुपुर गुरुद्वारा से भी नगर कीर्तन निकालने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन सोनारी को मंजूरी मिलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरुनानक देवजी के प्रकाशोत्सव पर 25 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) निकलेगा. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. नगर कीर्तन सोनारी मुख्य मार्ग से होकर बेल्डीह स्कूल रोड से स्ट्रेट माइल रोड, साकची गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. यह निर्णय रविवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की साकची में संपन्न बैठक में लिया गया. बैठक में सभी सदस्यों का मासिक शुल्क 50 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय भी लिया गया. पंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना के बाद शहर के गुरुद्वाराें की सुरक्षा के बिंदू पर भी अकाली दल ने कई सुझाव दिये. इस दौरान पंजाब की घटना में शहीद हुए तथा मानगो में निशान साहिब का चोला बदलने के दौरान हरि सिंह के मौत के मामले में दो मिनट का मौन रखकर अरदास किया गया. बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, हरनेक सिंह, जसवंत सिंह भौमा, पाल सिंह, नामदा बस्ती के बलदेव सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, कमलजीत कौर गिल, नौजवान सभा के सतिंदर सिंह रोमी, गुरदयाल सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह समेत सभी गुरुद्वारा के प्रधान व सचिव मौजूद थे.सुबह और शाम सुखासन करने पर विचारबैठक में गुरुद्वारों की सुरक्षा पर अकाली दल के रविंद्र सिंह ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा में प्रवेश द्वार एक ही रखा जाये. जहां एक से अधिक द्वार हैं, उन्हें बंद रखा जाये या वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हों. इसके अलावा गुरुद्वारा कमेटी संगत के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्र के गुरुद्वारों में सुबह और शाम दोनों समय श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश और सुखासन कर सकते हैं. निशान साहेब का चोला बदलते समय सेफ्टी बेल्ट अनिवार्यमानगो गुरुद्वारा में निशान साहिब का चोला बदलने के दौरान ऊंचाई से गिरकर हरि सिंह के निधन के बाद सीजीपीसी की बैठक में कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में संता सिंह, हरदयाल सिंह, गुरदयाल सिंह, नवदीप सिंह तथा बलदेव सिंह को शामिल किया गया है. टीम सभी गुरुद्वारों में जाकर वहां निशान साहिब की तकनीकी सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल करेगी. निशान साहिब का चोला बदलने के दौरान सेफ्टी बेल्ट को अनिवार्य किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें