नियोजनालय में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटरमैट्रिक से लेकर ग्रेजुएट तक के विद्यार्थियों को मिलेगा परामर्शनेशनल कैरियर पोर्टल, नयी दिल्ली से जुड़ा होगा एमसीसीआनंद मिश्र @ जमशेदपुरशहर के छात्र-छात्राओं को कैरियर टिप्स के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा. केंद्र प्रायोजित योजना के आधार पर गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में जल्द ही मॉडल कैरियर सेंटर (एमसीसी) की शुरुआत हो रही है. यहां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की कैरियर काउंसलिंग की सुविधा होगी. यह नेशनल कैरियर पोर्टल, नयी दिल्ली से जुड़ा होगा. नियोजनालय में एमसीसी की स्थापना को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.ओपेन व इंडीविजुअल काउंसलिंग रूमयहां एमसीसी 3000 स्क्वायर फीट में होगा. यहां सामने रिसेप्शन कम रजिस्ट्रशन की व्यवस्था होगी. इसमें दो ओपेन और तीन इंडीविजुअल काउंसलिंग रूम होंगे. ओपेन काउंसलिंग में 20-25 के ग्रुप में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जायेगी. वहीं इंडीविजुअल काउंसलिंग रूप में जरूरत के अनुसार व्यक्तिगत काउंसलिंग होगी.हर स्तर के विद्यार्थी ले सकेंगे परामर्शएमसीसी में हर तरह के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग की सुविधा होगा. अत: मैट्रिक से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर व तकनीकी डिग्रीधारी भी कैरियर संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए यहां तीन काउंसलर प्रतिनियुक्त होंगे, जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे.शहर समेत देशभर की रिक्तियों की जानकारीएमसीसी में एक वेटिंग हॉल होगा, जहां एलसीडी स्क्रीन लगी होगी. इस स्क्रीन पर हमेशा रिक्तियां (वेकेंसी) प्रदर्शित होती रहेंगी. इसमें शहर समेत राज्य व देशभर के विभिन्न निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों की वेकेंसी शामिल होंगी. चूंकि यह नेशनल कैरियर पोर्टल से जुड़ा होगा. इसलिए शहर के संस्थान व प्रतिष्ठानों की रिक्तियां भी अन्य राज्यों में यानी अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होंगी.एमसीसी के लिए भवन मरम्मत का इंतजारजानकारी के अनुसार एमसीसी की स्थापना नियोजनालय परिसर में बने एक भवन में ही की जानी है. इसकी मरम्मत के लिए जुस्को से कहा गया है. भवन की मरम्मत होने के साथ ही एमसीसी को तैयार कर काउंसलिंग आरंभ कर दी जायेगी.कोट————————केंद्र प्रायोजित योजना के आधार पर राज्य सरकार की ओर से एमसीसी की शुरुआत की जा रही है. इसकी सारी तैयारी लगभग की जा चुकी है. जुस्को की ओर से पूजा बाद भवन मरम्मत की बात कही गयी है. हम जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करने की दिशा में प्रयासरत हैं.-शशि भूषण झा, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजनालय में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटर
नियोजनालय में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटरमैट्रिक से लेकर ग्रेजुएट तक के विद्यार्थियों को मिलेगा परामर्शनेशनल कैरियर पोर्टल, नयी दिल्ली से जुड़ा होगा एमसीसीआनंद मिश्र @ जमशेदपुरशहर के छात्र-छात्राओं को कैरियर टिप्स के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा. केंद्र प्रायोजित योजना के आधार पर गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में जल्द ही मॉडल कैरियर सेंटर (एमसीसी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement