भुइयांडीह घाट: कतार बद्ध होकर होकर हुआ प्रतिमा विसर्जनजमशेदपुर. भुइयांडीह घाट में विसर्जन के लिए दिन से प्रतिमा ही का पहुंचना शुरू हो गया था.
घाट के पहुंच पथ को समतल कर साफ-सफाई की गयी थी, लेकिन घाट में फैलाव रास्ता नहीं होने के कारण गाड़ियां आगे पीछे कतार में लग कर खड़ी हुई अौर उससे उतार कर प्रतिमाअों का विसर्जन किया गया. रात तक घाट में प्रतिमा का विसर्जन जारी था.