ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त बल तैनात (फोटो दुबेजी की तसवीर संभवत: आयेगी) खबर का असर: जाम में एंबुलेंस के फंसने की खबर छपने के बाद डीसी ने दिये निर्देश (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर दुर्गापूजा के मद्देनजर सभी यातायात थानों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल चौक के समीप ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस के फंसने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिये. शनिवार को शहर में जाम नहीं लगा. डीएसपी ने लिया जाम का जायजा शनिवार की शाम यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख चौक- चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शीतला मंदिर के समीप से हटाये गये वाहन (फोटो दुबेजी-2) शनिवार को साकची शीतला मंदिर चौक के समीप से मालवाहक 407, टाटा मैजिक, बेलरो, रिक्शा को हटाया गया. चौक के समीप मालावाहक वाहन से रिक्शा चालक सब्जी उतार कर लोड करते थे. इससे शीतला मंदिर के पास जाम लगा रहा था. पुलिस ने चौक के समीप वाहनों की पार्किंग रोक दी है.बिष्टुपुर : नो पार्किंग से क्रेन से उठाये गये वाहन (फोटो ऋषि तिवारी की) बिष्टुपुर यातायात पुलिस ने कमानी सेंट्रर के समीप नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन से उठा जब्त किया. वाहन चालकों से जुर्माना वसूलकर वाहनों को छोड़ा गया. यातायात प्रभारी पीयूष कुमार के नेतृत्व में अभियान चला. बिष्टुपुर चूनाशाह बाजार के समीप भी नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला गया. कालीमाटी रोड में बस जब्त : कालीमाटी रोड में सड़क पर खड़ी बस को ट्रैफिक डीएसपी ने जब्त किया. जुर्माना अदा करने के बाद उसे छोड़ा गया. यहां हुई ट्रैफिक पुलिस की तैनाती डिमना चौक, पारडीह चौक, मानगो खुदीराम बोस चौक, जेपी सेतु बस स्टैंड बड़ा गोलचक्कर चौक, एमजीएम अस्पताल चौक, शीतला मंदिर चौक, साकची बड़ा गोलचक्कर, साकची बसंत टॉकीज, साकची 9 नंबर स्टैंड, काशीडीह मोड़ चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, गोलमुरी चौक, एग्रिको लाइट सिग्नल चौक, बारीडीह चौक, ट्यूब कंपनी चौक, स्टेशन पेट्रोल पंप चौक, जुगसलाई टाटा पिगमेंट चौक, जुगसलाई चौक, बिष्टुपुर आदित्यपुर मोड़, बिष्टुपुर लाइट सिग्नल, बिष्टुपुर बड़ा गोलचक्कर चौक, मेरिन ड्राइव चौक
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरक्ति बल तैनात (फोटो दुबेजी की तसवीर संभवत: आयेगी)
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त बल तैनात (फोटो दुबेजी की तसवीर संभवत: आयेगी) खबर का असर: जाम में एंबुलेंस के फंसने की खबर छपने के बाद डीसी ने दिये निर्देश (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर दुर्गापूजा के मद्देनजर सभी यातायात थानों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल चौक के समीप ट्रैफिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement