जमशेदपुर: टेल्को ज्योतिनगर निवासी व कक्षा सातवीं की छात्र कविता सिंह (13) की मौत उसके साथ दुष्कर्म करने से हुई. दुष्कर्म के बाद कविता को दर्द शुरू हुआ और उसकी मौत हो गयी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम पुलिस को सौंपी गयी. रिपोर्ट मिलने के बाद टेल्को पुलिस ने कविता के दादा हरिनाथ सिंह तथा दादी दुर्गा देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका सौतेला पिता पिंटू सिंह फरार हो गया. हालांकि, इस संबंध में टेल्को पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात नहीं कही है. उधर, खबर लिखे जाने तक टेल्को पुलिस ने मामले के संबंध में कविता की मां सोनी सिंह को टेल्को थाने में बैठा रखा था.
नशे में दुष्कर्म किया गया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि कविता के साथ नशे की हालत में काफी देर तक दुष्कर्म किया गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि दर्द बढ़ने के बाद कविता ने अपनी मां को यह बात बतायी. परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
छोटी बातों पर मिलती थी डांट
कविता के मामा राकेश कुमार ने बताया कि कविता को उसकी मां को छोड़ कर घर में कोई पसंद नहीं करता था. छोटी-छोटी बातों पर सौतेले पिता और दादा-दादी उसको फटकारते थे. उन्होंने इसका विरोध किया था.
सौतेले पिता के खिलाफ हुई थी शिकायत
कविता की मौत के बाद उसकी मां सोनी सिंह तथा मामा राकेश कुमार ने सौतेले पिता पिंटू सिंह पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए टेल्को पुलिस से लिखित शिकायत की थी. शिकायत पर पुलिस ने पिंटू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बाद में उसे पीआर बाउंड पर छोड़ दिया था.
टेल्को : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, सौतेला पिता फरार
पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
दादा-दादी को हिरासत में लिया
मां को पूछताछ के लिए टेल्को थाने में बैठा रखा था