जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा के पास आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से 10 हजार रुपये फर्जी निकासी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को जांच की. पुलिस ने बैंक अधिकारियों से उक्त एटीएम से हुए ट्रांजेक्शन का ब्यौरा लिया. मशीन के बटन से छेड़छाड़ के बारे में बैंक अधिकारियों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस बैंक की ओर से उपलब्ध कराये गये दस्तावेज से भी संतुष्ट नहीं है. काउंटर में लगे सीसीटीवी कैमरा और एक अन्य एटीएम मशीन से ट्रांजेक्शन का ब्यौरा पुलिस ने मांगा. दोनों दस्तावेज आने के बाद पुलिस को सच्चाई का पता चल पायेगा.
पुलिस ने कैश डालने वाले पदाधिकारियों से जांच करायी कि कहीं फेक (फर्जी) ट्रांजेक्शन तो नहीं हुआ. पुलिस को पदाधिकारियों ने बताया कि फेक ट्रांजेक्शन होने से रुपये मशीन के अंदर बॉक्स में रह जाते हैं. जब पदाधिकारी कैश डालने आते हैं, तो उन्हें वहां कैश मिलता है. पुलिस को जांच के दौरान वहां कैश नहीं मिला.
पुलिस ने करीब आधे घंटे तक काउंटर में जांच की. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम हरहरगुट्टू के अशोक उक्त एटीएम में पैसा निकालने गया था. वहां मशीन से पैसा नहीं निकला था. थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल में मैसेज आया कि खाते से पैसे की निकासी हो गयी.
गार्ड के बिंदु पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी
एटीएम काउंटर में 24 घंटे सुरक्षागार्ड तैनात नहीं रहने के बिंदु पर बैंक अधिकारी चुप्पी साधे रहे. थाना प्रभारी अंजनि कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों को चेतावनी दी कि सुरक्षा के अभाव में दोबारा एटीएम में घटना होती है, तो जवाबदेही बैंक प्रबंधन की होगी.