जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मारपीट करने के मामले में कमेटी मेंबर नितेश राज, वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह ने फिर से प्रबंधन से 48 घंटे का समय मांगा है, ताकि वे जवाब दे सकें. इसके बाद अब डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद फिर से समझौता करा कर मामले को निबटाने का प्रयास करेंगे.
उक्त मामले में प्रबंधन ने 15 अक्तूबर को नितेश राज, वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह को नोटिस जारी किया था. इसमें तीनों कमेटी मेंबरों को कंपनी के वर्क्स स्टैंडिंग ऑर्डर का उल्लंघन करने का आरोपी माना गया था.
इन्हें 17 अक्तूबर तक जवाब सौंपने को कहा गया था. इस दौरान कमेटी मेंबरों में सुलह कराने की कोशिश भी हुई, लेकिन अंतिम समय में नितेश राज ने यह शर्त रख दी कि हाउस में ही दोनों कमेटी मेंबर को माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद मामला लटक गया था.