Advertisement
गोविंदपुर : गर्भवती की गला रेतकर हत्या
जमशेदपुर:गोविंदपुर थानाक्षेत्र की घोड़ाबांधा दलखम बस्ती में रहने वाली नमिता पात्रो (24) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव घोड़ाबांधा साईं मंदिर वाले रास्ते में (झाड़ी में) मिला. नमिता के दायें हाथ की कलाई कटी हुई थी. घटनास्थल पर मृतका की चप्पल के अलावा एक और चप्पल बरामद हुई है. […]
जमशेदपुर:गोविंदपुर थानाक्षेत्र की घोड़ाबांधा दलखम बस्ती में रहने वाली नमिता पात्रो (24) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव घोड़ाबांधा साईं मंदिर वाले रास्ते में (झाड़ी में) मिला. नमिता के दायें हाथ की कलाई कटी हुई थी. घटनास्थल पर मृतका की चप्पल के अलावा एक और चप्पल बरामद हुई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतका की मां सुचित्रा पात्रो के बयान पर दामाद (मृतका का पति) सरायकेला निवासी राजू तांती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. नमिता 20 सितंबर की सुबह घर से कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकली थी. पुलिस ने आरोपी (राजू तांती) की गिरफ्तारी के लिए एक टीम सरायकेला भेजा है. मृतका को साढ़े तीन वर्ष का बेटा है . वह वर्तमान में गर्भवती थी.
पति ने फोन कर बुलाया था : पुलिस को लिखित शिकायत में सुमित्रा पात्रो ने कहा है कि उसकी बेटी नमिता का पति (राजू तांती) से विवाद चल रहा था. राजू की सरायकेला में फर्नीचर की दुकान है. पिछले एक वर्ष से वह नमिता से अलग रहता था. नमिता मजदूरी कर अपने बच्चे को पाल रही थी. 20 सितंबर की शाम को नमिता और राजू के बीच बच्चे का कपड़ा खरीदने को लेकर विवाद हुआ था. नमिता ने राजू से तीन हजार रुपये मांगे थे. शाम साढ़े सात बजे राजू ने नमिता को फोन कर बाजार बुलाया. नमिता घर से निकली थी, लेकिन नहीं लौटी. सुमित्रा ने बताया है कि राजू दूसरी शादी करना चाहता था, जिसकी वजह से दोनों में विवाद हुअा था और दोनों अलग रहने लगे थे. नमिता जब घर से बाहर निकली थी, तो उसकी छोटी बहन ने पिता को जानकारी दी थी. देर रात तक नमिता के घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने राजू को फोन लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी.
रविवार को ही हो गयी थी हत्या : पुलिस ने जांच में पाया है कि नमिता की हत्या रविवार की रात में ही कर दी गयी थी. घटनास्थल देख कर पुलिस अनुमान लगा रही है कि उसके साथ जबरदस्ती की गयी थी. हत्यारे और महिला के बीच में हाथापायी भी हुई होगी. घटनास्थल घर से आधा किलोमीटर दूर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement