जमशेदपुर : बागबेड़ा निवासी राम सकल प्रसाद हत्याकांड में गिरफ्तार जुगसलाई स्थित तापड़िया कॉम्प्लेक्स निवासी विक्की तापड़िया उर्फ विकास कुमार तापड़िया को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि एक अगस्त को बिल्डर राम सकल ने गोली लगने के बाद अपने मित्र चंद्रशेखर वर्मा के मोबाइल फोन (9334612701) से पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि संदीप-विक्की तापड़िया ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गोली मारी है.