इसके बाद एसोसिएशन के नेताओं ने साकची कार्यालय में बैठक कर मंगलवार को सांकेतिक तौर पर बसों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया. बैठक में अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद, महामंत्री संजय पांडेय, अशोक लाल, अरुण समदर्शी, महेंद्र सिंह, जनार्दन प्रसाद, मनोज शर्मा, अरुण सिंह, संजीव सिंह, दिलीप झा, संजीव चौधरी, नंद किशोर विश्वकर्मा, संतोष पाठक, विवेक आदि उपस्थित थे.
वहीं, शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को डीसी, एसएसपी के समक्ष अपनी मांगों को रखने का निर्णय लिया है. यह है मामला: मिनी बस एसोसिएशन स्टेशन टीओपी के समीप ही बसों का स्टापेज करने की मांग कर रहा है. यूनियन का तर्क है कि स्टेशन मार्ग होकर पांच रू ट की बसें चलती हैं. परमिट के अनुसार स्टेशन पर मिनी बसों का स्टापेज दो से 10 मिनट तक है. ट्रैफिक पुलिस दो मिनट से ज्यादा रुकने पर बसों पर जुर्माना कर रही है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस स्वयं स्टापेज निर्धारित कर मिनी बसों का पड़ाव सुनिश्चित करे. वहीं, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जाम लगता है, इसलिए दो मिनट से ज्यादा बसों को रुकने नहीं देगी.