Advertisement
बहरागोड़ा चेक पोस्ट प्रकरण: जांच से भाग रहे कुणाल व झामुमो नेता
जमशेदपुर: बहरागोड़ा चेक पोस्ट प्रकरण के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डॉ गोस्वामी ने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि सरकार इसके कॉल डिटेल की जांच कराये. चेक पोस्ट […]
जमशेदपुर: बहरागोड़ा चेक पोस्ट प्रकरण के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डॉ गोस्वामी ने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि सरकार इसके कॉल डिटेल की जांच कराये. चेक पोस्ट पदाधिकारी आरके राजीव इसी नंबर से झामुमो के करीबियों से बात करते थे और इसके माध्यम से ही सारा काम होता था. उन्होंनेआरोप लगाया कि विधायक कुणाल षाड़ंगी और झामुमो जांच से डर रहे हैं और जांच को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस प्रेस कांफ्रेंस में डॉ गोस्वामी के अलावा जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, सुरंजन राय, राम सिंह मुंडा, देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, बिनोद कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा चेकपोस्ट पर हो रहे राजस्व चोरी की शिकायतें उपायुक्त, घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी तथा वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त से कई बार की गयी. उन्होंने बताया कि विगत तीन दिनों से जब चेकपोस्ट पर चेकिंग में कड़ाई शुरू हुई, तो राजस्व प्रतिदिन दुगुना हो गया. चेकपोस्ट प्रभारी आरके राजीव झामुमो के इस करीबी की गाड़ी पर एसबीआइ बहरागोड़ा शाखा राजस्व की राशि जमा करने जाते थे.
उन्होंने मांग की कि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स तथा शहर के विभिन्न कम्पनियों से निकलने वाले वाहनों और बहरागोड़ा चेकपोस्ट से होकर गुजरने वाले वाहनों का मिलान करवा लें. इससे बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी का खुलासा सामने आ जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी द्वारा बिना निविदा दिये हुए दो जेनेरेटर तथा टेंट मासिक किराये पर इसी नेता से चेकपोस्ट के लिए लिया है.
एनजीओ के घोटालों पर क्यों नहीं बोलते कुणाल
डॉ गोस्वामी ने बताया कि बहरागोड़ा में विगत कई वर्षो से श्रम विभाग द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए साइकिल एवं सिलाई मशीन वितरण योजना में एक बिचौलिया द्वारा अवैध रूप से एक हजार रुपये प्रति मजदूर लिए जाने का भाजपा ने प्रशासन से जांच करवाया. वह बिचौलिया गरीब श्रमिकों से लाखों रुपये प्रतिवर्ष वसूलता है. इस भ्रष्टाचार पर विधायक मौन हैं. कुछ वर्ष पहले बहरागोड़ा का एक एनजीओ ने काजू के पौधे लगाने के नाम पर सरकार से करोड़ों रुपये प्राप्त किये. काजू का एक भी पौधा नहीं लगा दो करोड़ रुपये के काजू प्लांटेशन घपले पर विधायक ने कुछ नहीं बोला. एनजीओ के घपले का परदाफाश विधायक क्यों नहीं करते? भाजपा सरकार से इस घपले की जांच करवाने तथा दोषी व्यक्तियों को सजा देने की मांग इन लोगों ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement