23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में ब्रह्मोत्सव का सातवां दिन (फोटो : ऋषि.)

गज वाहन पर भगवान बालाजी ने किया नगर भ्रमणलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में आयोजित 46वें ब्रह्मोत्सव के सातवें दिन गुरुवार की सुबह श्री गणेश वंदना के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. विधि-विधान के साथ भगवान श्री बालाजी की नित्यकटला पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार साथ गंगाजल, मधु, दूध, गुलाब […]

गज वाहन पर भगवान बालाजी ने किया नगर भ्रमणलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में आयोजित 46वें ब्रह्मोत्सव के सातवें दिन गुरुवार की सुबह श्री गणेश वंदना के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. विधि-विधान के साथ भगवान श्री बालाजी की नित्यकटला पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार साथ गंगाजल, मधु, दूध, गुलाब जल, फलों के रस से श्री बालाजी का अभिषेक किया गया. तत्पश्चात विशेष पूजा व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में भगवान श्री बालाजी गज वाहन पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. भगवान बिष्टुपुर मुख्य मार्ग व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: मंदिर पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र गोविंदा-गोविंदा के उद्घोष से गुंजायमान रहा. मंदिर में पुन: भगवान की विशेष पूजा हुई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इस आयोजन में मंदिर के ट्रस्टी ए राजा राव, अध्यक्ष सीएच शंकर राव समेत मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, उनके परिजन और काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.रथोत्सव आजमंदिर कमेटी की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को रथोत्सव का आयोजन किया गया है. सुबह सात बजे भगवान श्री बालाजी रथ पर आसीन होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. शहरवासी रथ खींचेंगे. यह श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें