जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में पेयजल समस्या से निबटने के लिए 22 योजनाओं को मंजूरी दी गयी. 83 लाख 27 हजार की लागत से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इन योजनाओं को क्रियान्वित करेगा.
विभाग को जल्द योजना पूरी करने का निर्देश दिया गया है. अल्पवृष्टि और भूमिगत जल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इससे निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को 83 लाख 27 हजार रुपये का आवंटन दिया गया था.
प्राधिकार की बैठक में इस राशि से 22 उच्च प्रवाह नलकूप (एचवाइडीटी) लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिन स्थानों पर उच्च प्रवाह नलकूप लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी उन स्थानों की सूची सांसद एवं संबंधित क्षेत्र के विधायकों द्वारा दी गयी थी. बैठक में उपस्थित थे. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार, एडीसी सुनील कुमार, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, सिविल सजर्न डॉ एसके झा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम और जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद.