जमशेदपुर: चक्रधरपुर केडीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन, आरक्षण केंद्र, बुकिंग ऑफिस, पार्सल सहित अन्य जगहों का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिये.
डीआरएम ने स्टेशन पर बनने वाली स्वचालित सीढ़ी, जल नीर लगाने की जगह, प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लिफ्ट के लिए चयनित जगह का भी मुआयना किया. उन्होंने यात्री सुविधाओं के तहत जल्द से जल्द इसको चालू करने आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने टिस्को साइड, न्यू व ओल्ड इलेक्ट्रिक शेड, लोको ट्रेनिंग सेंटर, हॉस्टल और रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्टल में गंदगी देख उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को साफ-सफाई कराने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने ओल्ड लोको शेड में लगी नयी एक्सल मशीन का उद्घाटन भी किया. उनके आने की सूचना पर सुबह से ही स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जा रहा था.
पदाधिकारियों के साथ की बैठक. डीआरएम ने शाम को टाटानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा कराया जाये.