19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस : ईस्ट प्लांट बस्ती में पथराव (फोटो : मनमोहन का)

-भाजपा नेता समेत दो लोगों को हल्की चोट लगी-स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ-ट्रक की बैटरी चोरी को लेकर हुआ था विवाद (फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती (रोड नंबर पांच) में मंगलवार को देर रात को दो पक्ष के बीच मारपीट और पथराव में भाजपा ने सुरेंद्र मिश्रा सहित अन्य दो लोगों को […]

-भाजपा नेता समेत दो लोगों को हल्की चोट लगी-स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ-ट्रक की बैटरी चोरी को लेकर हुआ था विवाद (फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती (रोड नंबर पांच) में मंगलवार को देर रात को दो पक्ष के बीच मारपीट और पथराव में भाजपा ने सुरेंद्र मिश्रा सहित अन्य दो लोगों को हल्की चोट आयी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. घटना के बाद पहंुची पुलिस ने भीड़ को हटाया. घटना रात करीब 11 बजे की है. घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र मिश्रा ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित शिव मंदिर के पास रहते हैं रात के वक्त वह अपनी ट्रक व 407 को टीटीएस मैदान के पास पार्क करते हैं. सोमवार की रात उनके ट्रक की बैटरी,अल्टीनेटर सेल्फ की चोरी कर ली गयी. मंगलवार की सुबह उन्होंने अपने स्तर से पता लगाया. उन्हें पता चला कि आसपास के ही एक युवक की उसमें संलिपत्ता है. मंगलवार की देर रात सुरेंद्र मिश्रा कुछ लोगों के साथ जा कर उस युवक के घर के पास गायब समान खोजने लगे तथा चोरी गये समानों को वापस देने का दबाव बनाने लगे. इस बीच विवाद बढ़ने लगा तथा दोनों पक्ष के लोगों के बीच पथराव होने लगा. कोट : ‘आपसी विवाद को लेकर ईस्ट प्लांट बस्ती में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव व मारपीट हुई है. इस संबंध में किसी भी पक्ष से थाना में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई की जायेगी. -मोहन पांडेय,थाना प्रभारी,बर्मामाइंस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें