जमशेदपुर: सत्र 2014 के लिए निजी स्कूलों में नौनिहालों के दाखिले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस बार दाखिले का फॉर्म सबसे पहले लोयोला स्कूल में मिलेगा. लोयोला के अलावा शहर के अन्य चार स्कूलों ने दाखिला फॉर्म देने की तिथि घोषित कर दी है.
साथ ही बच्चे की आयु सीमा भी तय की गयी है. एक साल पहले तय हुआ था कि सभी स्कूलों में एक साथ फॉर्म की बिक्री होगी, लेकिन अभिभावकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलग-अलग दिन फॉर्म बांटने की घोषणा की गयी है. फॉर्म देने के लिए काउंटर भी बनाये जायेंगे.
स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पर फिलहाल चर्चा नहीं की गयी है. खबर है कि 25 सितंबर से पहले निजी स्कूलों की बैठक होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जायेगा.