पटना/जमशेदपुर: एक शराबी पति ने शनिवार देर रात झगड़े के दौरान गुस्से में आकर पत्नी स्मिता को चौथे तल की बालकोनी से नीचे फेंक दिया. घटना में महिला की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आदर्श कॉलोनी की है. स्मिता का ससुराल जमशेदपुर के मानगो में है.
दामाद के लिए खरीदा था ट्रक.
जहानाबाद के मखदमपुर निवासी बलिराम विश्वकर्मा ने पुत्री स्मिता देवी (25) की शादी मानगो निवासी देवदत्त सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह से वर्ष 2007 में की थी. स्मिता के पिता बलिराम शर्मा व मां उर्मिला देवी ने बताया कि पति व ससुरालवाले दहेज के लिए स्मिता को प्रताड़ित करते थे. सुशील बेरोजगार था. इस कारण उसे एक ट्रक खरीद कर दिया था, जिसे सुशील कभी चालक से तो कभी खुद ही चलाता था. इसी क्रम में उसे शराब पीने की लत लग गयी.
बलिराम ने बताया कि बेटी, दामाद और उनके दो बच्चों को रहने के लिए अपने घर ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मकान के ऊपरी हिस्से में जगह दी थी.
अक्सर दहेज के लिए करता था झगड़ा. बलिराम ने बताया कि सुशील स्मिता के माध्यम से अक्सर पैसे की डिमांड करता था. बेटी का घर बसा रहे, इसके लिए हम लोग उसकी डिमांड पूरी कर देते थे. बीते एक साल से पैसा देना बंद कर दिया गया था. इसके बाद से वह अक्सर पैसे के लिए झगड़ा करता था. बीते शनिवार की रात भी वह नशे में आया और स्मिता से झगड़ने लगा. इसी दौरान सुशील ने उसे बॉलकोनी से नीचे फेंक दिया. जिससे स्मिता गंभीर रूप से घायल हो गयी. मकान में रहने वाले किरायेदार व रिश्तेदार फौरन महिला को निजी उपचार केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी. घटना की जानकारी मिलने के बाद अगमकुआं पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पिता बलिराम विश्वकर्मा के बयान पर ससुर देवदत्त सिंह, सास, देवर व ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई शुरू की गयी है.