9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पिछड़ा वर्ग की आबादी 3. 52 लाख

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या निश्चित कर पंचायती राज विभाग ने फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है. इसके अनुसार जिले में पिछड़े वर्ग की कुल आबादी (शहरी क्षेत्र को छोड़ कर) 3,52,978 है. 15 अप्रैल को पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या को लेकर प्रारूप का प्रकाशन किया गया था और दावा-आपत्ति […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या निश्चित कर पंचायती राज विभाग ने फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है. इसके अनुसार जिले में पिछड़े वर्ग की कुल आबादी (शहरी क्षेत्र को छोड़ कर) 3,52,978 है. 15 अप्रैल को पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या को लेकर प्रारूप का प्रकाशन किया गया था और दावा-आपत्ति की मांग की गयी थी. किसी भी प्रखंड से दावा आपत्ति नहीं आयी. वर्ष 2011 की जनगणना में जिले के एससी, एसटी की आबादी प्रकाशित की गयी थी, जबकि पिछड़ा वर्ग की आबादी प्रकाशित नहीं हुई थी. इसके कारण 2001 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर अगले दस साल में अनुमानित वृद्धि जोड़ कर प्रारूप का प्रकाशन किया गया था.प्रखंडवार पिछड़े वर्ग की आबादी बोड़ाम30, 286पटमदा37, 455जमशेदपुर71,487पोटका62, 227घाटशिला37,153मुसाबनी18, 941डुमरिया9, 987गुड़ाबांधा7,329धालभूमगढ़16, 327चाकुलिया34,437बहरागोड़ा27, 349कुल3, 52, 978—————–क्या रहेगा फॉर्मूला 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल आबादी 22, 91, 032 (शहरी क्षेत्र में 12, 72, 680 व ग्रामीण 10, 18, 352) है. 2011 की जनगणना के अनुसार एससी, एसटी और प्रकाशित पिछड़ा वर्ग की आबादी को जोड़ कर जिले की कुल आबादी से घटा दिया जायेगा. जो शेष बचेगा उसे अन्य वर्ग माना जायेगा. इस आधार पर पंचायत चुनाव में आरक्षण तय किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें