जमशेदपुर: कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी मामले में एसएसपी के निर्देश पर आजादनगर थाना में जालसाजी का केस दर्ज किया गया है.
कपाली इसलामनगर के मो अरशद इमाम अंसारी के बयान पर चेपापुल स्थित ग्लैक्सी कंपनी के संचालक सह बर्मामाइंस निवासी कुदरत अली, कोलकाता जेडी खान रोड के कासिफ खान तथा हामिद खान को आरोपी बनाया गया है. ग्लैक्सी कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता के जुबराई स्कूल रायफल रोड में हैं.
घटना के बाद सभी कार्यालय बंद है. आवासीय पता पर जांच के दौरान युवकों ने पाया कि सभी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि कुवैत में चालक, हेल्पर, टर्नर पद पर नौकरी के लिए 200 से अधिक युवकों ने ग्लैक्सी इंटरनेश्नल कंपनी में आवेदन भरा था. इसके बाद युवकों का मेडिकल जांच कराया गया, उन्हें वीजा भी दिया गया. जांच में पता चला कि सभी फरजी है. अधिकांश युवकों से कंपनी संचालकों ने 70 हजार रुपये वसूले गये थे.